घायल महिला ने बताई घटना
इस हादस में घायल राधा ने बताया कि भोपाल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बड़ी कार ने पहले एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी इसके बाद घिसटते हुए आई और हमारी बाइक को भी चपेट में ले लिया। इससे हम सड़क पर दूर जा गिरे। मुझे और 8 महीने की बेटी रियांसी को भी चोट आई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें