Shivpuri शिवपुरी। कहते हैं अच्छा दुकानदार वही जो आफ्टर सेल सर्विस का अच्छी तरह ध्यान रखे। शायद शिवपुरी के निष्का सेल्स पर भी ये बात सटीक बैठती है। समय समय पर ग्राहकों के फायदे लेकर आने वाली निष्का संस्था इस बार ओ जनरल O general AC की फ्री सर्विस लेकर आई है। यानी की मौसम बदलने से पहले ही एसी की सर्विस करवा दी जाएगी, वो भी बिल्कुल मुफ्त। जिससे आपका प्यारा ac गर्मी से लड़ने होगा पूरी तरह तैयार। तो फिर देर मत कीजिए आज ही अपना स्लॉट बुक करवाइए और उस पर भी फायदे लीजिए। पता नोट कीजिए निष्का सेल्स शो रूम, विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें