Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट सिंधिया के शिवपुरी से लड़ने की अटकलों ने खास बनाया शिवपुरी को, घेराबंदी में जुटी कांग्रेस ला रही राहुल गांधी को शिवपुरी, इस बीच शिवपुरी आए PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, जनता ने तो शिवराज को CM चुना, ये तो मोदी जी की पर्ची वाले CM, बोले, सीएम का फोकस केसीसी पर

बुधवार, 28 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। देश भर की निगाहों में इन दिनों शिवपुरी बनी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के शिवपुरी दौरे की हलचल तेज हैं, शिवपुरी से केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के मैदान में उतरने की अटकलें तेज हैं इसलिए कांग्रेस उनकी घेराबंदी करते हुए उन्हें
प्रदेश की 29 सीटों की बजाए एक जगह घेरने की रणनीति बनाती दिखाई दे रही हैं। हालाकी सिंधिया की वजनदारी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हैं की पार्टी ने उनका नाम गुना और ग्वालियर दोनों लोकसभा सीटों पर लिख रखा हैं। खैर ये वक्त तय करेगा की सिंधिया राजवंश के इस गड़ में कांग्रेस क्या गुल खिलाएगी। फिलहाल  राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर आज बुधवार को जीतू पटवारी शिवपुरी पंहुचे। जहां उन्होंने गांधी सेवाश्रम पर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को सफल बनाने के लिए चर्चा की। इस दौरान जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने जिले की तैयारियों के बारे में अवगत कराया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि न्याय यात्रा के दौरान सैकड़ों-हजारों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनता के साथ राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। इस मौके पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ पूर्व विधायक कुनाल चौधरी, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, गणेश गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष लाखन सिंह यादव, श्री प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान मौजूद रहे।
न्याय यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह न्याय यात्रा न्याय के लिए निकाली जा रही है। पीएम मोदी ने दस साल पहले जो वादे किए थे। उन वादों को भूल चुकी है। आज एक परिवार ऐसा नहीं बचा जिसमें बेरोजगारी नहीं हो।
एक किसान ऐसा नहीं है जिस पर कर्जा न हो। एक भी परिवार ऐसा नहीं है जो मंहगाई से बच सका हो, इसके अतिरिक्त आज 70 प्रतिशत घरों के बच्चे नशा कर रहे हैं। ऐसा देश पीएम नरेंद्र मोदी के राज में बन गया है। जनता को न्याय दिलाने के लिए यह न्याय यात्रा निकाली जा रही है।सीएम मोहन यादव को बताया पर्ची के मुख्यमंत्री
जीतू पटवारी ने एमपी के सीएम मोहन यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें पर्ची का मुख्यमंत्री बताया। मोहन यादव जनादेश से सीएम नहीं बने उन्हें विधायको ने सीएम नहीं बनाया है। जनादेश शिवराज सिंह चौहान को मिला था। पीएम नरेंद्र मोदी एक पर्ची भेज कर मोहन यादव को सीएम बना दिया। इसलिए मोहन यादव पर्ची वाले सीएम है। सीएम यादव को अभी दो माह ही हुए पूत के पांव पालने में दिख रहे है। प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
सीएम का फोकस केसीसी पर
जीतू पटवारी ने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने अपना फोकस केसीसी (क्राइम, करप्शन और कर्ज) पर पूरी तरीक़े से कर रखा है। सीएम ने लूट की छूट दे रखी है। पर्ची वाले सीएम के राज में क्राइम, करप्शन और कर्ज दुगना हो चुका है। एक माह में सीएम 1500 करोड़ का कर्ज और बढ़ा दिया है।
15 लोक सभा सीट जीतने का दावा
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि हमने एमपी की सभी लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की सूची बना ली है। 15 मार्च से पहले कांग्रेस के 80 फीसदी लोकसभा सीट के टिकिट घोसित कर दिए जाएंगे। जीतू पटवारी ने प्रदेश में 15 सीट जीतने का दावा किया है। उन्होंने अमित शाह के द्वारा दिए गए कांग्रेस मुक्त बूथ पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें रावण की तरह "में" के आगे कुछ नहीं दिख रहा है। उनमें रावण की तरह अहंकार आ गया है। भाजपा को इस बार जनता जबाव देंगी।
3 मार्च को शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करेंगे राहुल गांधी
3 मार्च को राहुल गांधी न्याय यात्रा के साथ ग्वालियर की ओर से शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करेंगे। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने पीसीसी अध्यक्ष जीतू
जीतू पटवारी के समक्ष स्वीकृति के लिए रोड़ मैप रखा।
इस रोड़ मैप के तहत राहुल गांधी की न्याय यात्रा का शिवपुरी जिले की सीमा में पहला स्वागत धौलागढ़ फाटक पर होगा। जहां से सभी विधायक व पूर्व विधायक यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद मुड़खेड़ा गांव में आदिवासी सम्मेलन में राहुल गांधी आदिवासियों से संवाद करेंगे।
सतनवाड़ा में यात्रा के स्वागत के बाद राहुल गांधी तोमर होटल के पास सिकरवार के बाड़े में भोजन करेंगे। उसके बाद शिवपुरी शहर में प्रवेश से पहले कठमई में आदिवासी समाज राहुल गांधी का स्वागत करेगा। इसके बाद ग्वालियर बाइपास से राहुल गांधी एक खुली जीप में सवार होकर शहर से होकर गुजरेंगे।
इस बीच राहुल गांधी गांधी सेवा आश्रम पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद यात्रा शहर से निकलकर कोलारस, बदरवास पहुंचेगी जहां राहुल गांधी बदरवास के ईश्वरी गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद न्याय यात्रा आगे की ओर प्रस्थान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129