Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: अजब गजब शिवपुरी, "समलैगिंक दो भाइयों की दास्तान", "एक दिन में दो बार sex की जिद करने लगा भाई, तो तंग आकर मार दी गोली"

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अक्सर विदेशों में समलैंगिक रिश्तों की बात सामने आती हैं लेकिन भारत भी अब अछूता नहीं हैं, उसमें भी अगर बात की जाए अजब गजब शिवपुरी जिले की तो यहां कुछ भी हो सकता हैं। अब देखिए न "समलैगिंक दो भाइयों की दास्तान" सामने आई है , बात सेक्स तक होती तो ठीक लेकिन मर्डर तक जा पहुंची। दो भाई एक दूसरे से रिश्ते में बंध गए थे। करीब आठ साल से भाई को भाई ही देह सुख दे रहा था लेकिन कहते हैं की लालच का फल बुरा होता हैं तो जब भाई ने भाई से "एक दिन में दो बार sex करने की जिद की तो भाई ने तंग आकर गोली मार दी"। ये दास्तान तब सामने आई जब दिनारा थाना क्षेत्र के बैसोरा कला में नहर किनारे एक युवक की गोली लगी लाश मिली।
पुलिस ने महज 24 घंटे में ही हत्या से पर्दा उठा दिया लेकिन जो कहानी सामने आई उसे सुनने के बाद पुलिस को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब कई लोगों ने इस बात की पुष्टि की तो राजफाश हो गया। 
इस तरह शुरू हुई कहानी, पढ़िए
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के बैसोरा कला गांव के रहने वाले ग्रामीण के तीन बेटे हैं जो उसके साथ रहतें है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण ने अपने करैरा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा के रहने वाले अपने साले और उसकी पत्नी की मौत के बाद उनके नाबालिग लड़के को बचपन से ही अपने साथ रख लिया था। इसके बाद के नाबालिग की अपने फूफा के एक लड़के के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी।
दोनों ने बचपन का दौर साथ में गुजारने के बाद जवानी के दौर में प्रवेश किया। इसी दौरान फूफा के यहां रह रहे आरोपी युवक के साथ मृतक ने समलैंगिक संवंध बनाना शुरू कर दिए थे। यह सिलसिला आठ साल चलता रहा।
आखिरकार आरोपी, मृतक से संबंध बनाने की जिद से ऊब चुका था। बता दें कि मृतक एक ही समय आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संबंध बनाने की जिद करता था। इसके चलते आरोपी ने अपने फूफा के लड़के की हत्या कर दी। 
विवाहित होते हुए भी डबल डिमांड करता था
 मृतक शादीशुदा था इसके बावजूद वह आरोपी पर समलैंगिक संबंध बनाने का दबाव बनाता था। इसी कड़ी में 23 फरवरी की रात मृतक ने आरोपी को फोन कर नहर के पास आंगनबाड़ी के पीछे बुला लिया। इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाए। इसी से तंग आकर मृतक की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी थी।
नहर के किनारे फैंक दी लाश
यहां बता दे कि इस हत्याकाण्ड के बाद कल यानी 24 फरवरी की सुबह युवक का शव गांव की नहर किनारे आंगनवाड़ी के पीछे मिला था। सूचना के बाद परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की कनपटी पर गहरा जख्म था। पुलिस ने शुरूआती जांच में युवक की ह्त्या लोहे के किसी नुकीले हथियार से होना बताया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी। इधर हत्या के कारणों से बेखबर मृतक के परिजनों ने दिनारा पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस ने जब 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करने की बात कही थी। तब कही जाकर परिजन हाईवे से हटने को राजी हुए थे।
भाई के प्यार में पागल हो गया था भाई
दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि आरोपी और मृतक उम्र 25 साल के बीच सम लैंगिक संबंध होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी उम्र 23 साल को पकड़कर पूछताछ की गई थी। आरोपी ने अपने बयानों में बताया कि वह अपने भाई के बार-बार समलैंगिक संबंध बनाने के दबाव से परेशान हो चुका था। जबकि उसकी शादी भी हो चुकी थी। उसने अपने भाई की इस जिद से छुटकारा पाने का मन बना लिया था।
इसके लिए वह दो माह के लिए जब गुजरात में नौकरी के लिए गया था। तभी उसने गुजरात के वांपी से एक कट्टा भाई की हत्या करने के लिए खरीदकर रख लिया था।
इस क्रम में 23 की रात जब एक बार संबंध बनाने के बाद उसके भाई ने उसे दोबारा मजबूर किया था। इसी दौरान दूसरी बार संबंध बनाने के दौरान उसने अपने भाई की कनपटी पर कट्टे से फायर कर दिया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा बरामद कर लिया है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129