Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: प्रदीप कुमार जैन के घर पहुंची बिजली कंपनी की टीम, आरोप, जबरिया बदला मीटर, मांगे रूपए, नहीं दिए तो धमकाया चोरी का केस बना देंगे, sp से की शिकायत

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। बिजली कंपनी के इंजीनियर और स्टाफ को लेकर एक बीमा अधिकारी की शिकायत सामने आई हैं। प्रदीप कुमार जैन पुत्र स्व. श्री महावीर प्रसाद जैन निवासी वार्ड नं. 04 जवाहर गंज न्यू ब्लॉक शिवपुरी म.प्र. ने पुलिस अधीक्षक, जिला शिवपुरी म.प्र. को ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें लिखा हैं की उनके घर पर स्थित प्रार्थी के चालू विद्युत मीटर को जबरन बदल दिया गया। उन्होंने विस्तार से उल्लेख किया की वे न्यू, ब्लॉक शिवपुरी का निवासी हैं। यहां घरेलु उपयोग हेतु विद्युत सर्विस कनेक्शन नं एन 2630000028 लगा हुआ है। दिनांक 29.01.2023 की दोपहर 02:30 बजे की घटना है कि प्रार्थी के घर पर विद्युत के कर्मचारी ए.ई. इन्द्र पाल सिंह बघेल और पाण्डेय, तीन अन्य कर्मचारियों और प्रार्थी के चालू विद्युत मीटर को प्रार्थी को बिना सूचना दिये ही आतंक व गुन्डागर्दी के बल तोड़कर बदल दिया और प्रार्थी से जबरन अवैध पैसों की मांग करने लगे। प्रार्थी एवं घर की महिला ने प्रतिकार किया तो वह विद्युत चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे और प्रार्थी के चालू मीटर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ छेड़खानी की गयी और जाते-जाते प्रार्थी के ऊपर विद्युत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 135 की उपधारा के तहत मीटर बायपास का झूठा केश पंजीबद्ध कर दिया। जैन ने एसपी से ए.ई. इन्द्र पाल सिंह बघेल और पाण्डेय, तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही संस्थित कराने की मांग की हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129