*25 फरवरी 2024 से अब RTO मेला डिस्काउंट 29 फरवरी 2024 तक बढ़ गया है
शिवपुरी। शहर सहित शिवपुरी जिले के ग्राहक🚗 समर्थ कार्स प्रा. लि. शिवपुरी पर TATA की कार खरीदकर ग्वालियर मेला R.T.O पर 50% की छूट का जमकर लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब इस छूट के लिए मात्र 6 दिन शेष रह गए हैं क्योंकि rto discount 50% जल्द समाप्त होने वाला है। आपको यह छूट सिर्फ 29 फरवरी 2024 तक ही मिलेगी जिसके बाद R.T.O मेला डिस्काउंट समाप्त हो जाएगा। इसलिए जल्दी लाभ उठाइए।
टाटा के ये ब्रांड छाए
आपको बता दें की tata की बेहतरीन
5 स्टार 🌟🌟🌟🌟🌟
सेफ्टी फीचर्स की गाड़ियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा टाटा शो रूम शिवपुरी पर tata Punch, Nexon,Tigor, Altroz, Harrier सभी मॉडल उपलब्ध हैं। जिन्हे देखकर आप अपने पसंद की बुकिंग कर गाड़ी availbel होने पर तुरंत ले सकते हैं।
अब विचार करना छोड़िए, झट पट बुक कीजिए
अगर आप भी अपने परिवार के लिए कोई वाहन लेने का प्लान कर रहे हैं या मन बना रहे हैं तो अब विचार करना छोड़िए और आज ही अपने परिवार के साथ समर्थ कार्स प्राoलिo शिवपुरी के शो रूम पर पधारिए।
इन पर मिलेगा विशेष लाभ
सफारी, हैरियर, Nexon पर मेला ऑफर के साथ साथ विशेष ऑफ़र का भी लाभ आपको मिलेगा। तुरंत बुकिंग करिए और अपनी मनपसंद टाटा की गाड़ी सभी प्रोसेस करके घर ले जाइए।
पता
समर्थ कार्स प्रा. लि.शिवपुरी
P.S होटल के पास, बाय पास रोड शिवपुरी संपर्क करें 👇🏻
9111444096, 9522029236, 9109169855,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें