Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका महाशिवरात्रि खास खबर: ग्वालियर मोती महल का भीत्ति चित्र "शिव परिवार" चितेरा ओली के कलाकारों की कला का 100 साल पुराना उदाहरण: ज्योतिर्विद बृजेंद्र श्रीवास्तव

शुक्रवार, 8 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Gwalior ग्वालियर। ग्वालियर के अधिकांश चितेरे आज भले ही चित्रकारी का धंधा छोड़कर दीवारों पर विज्ञापन लिखने लगे, लेकिन सिन्धिया राज्य के समय उनकी संख्या और महत्ता यहाँ इतनी रही कि माधवगंज की एक गली का नाम ही चितेरा ओली पड़ गया। केवल ग्वालियर ही नहीं चितेरे लगभग उन सभी प्रमुख नगरों में रहते हैं जो पुरानी ग्वालियर स्टेट में आते थे, और जहाँ मराठा और दक्षणी ब्राह्मण रहते थे। आज भी कुछ चितेरे उज्जैन, देवास, धार, दतिया, श्योपुर और बड़ौदा आदि स्थानों पर रहते हैं। इनका एक सिरा जयपुर के चितेरों से जुड़ा है तो दूसरा महाराष्ट्र में नागपुर के चितेरों से। बताते हैं की महाराष्ट्र से एक चितेरा ग्वालियर आया था जिसने लोगों को यह काम सिखाया, बाद में सिन्धिया राजाओं ने जयपुर से भी कुछ चित्रकारों को बुलाया था जिनसे भी यहाँ के चितेरों ने कुछ गुण सीखे।
ग्वालियर में बसे सभी चितेरे जाति के काछी हैं किन्तु वे चित्र बनाने का धन्धा करने के कारण चितेरे कहलाते हैं। वे कहते हैं आरंभ में ऐसा नहीं था, अन्य जाति के लोग भी चितेरों का काम करते थे। वे मानते हैं कि ग्वालियर के महलों, छत्रियों एवं मंदिरों में बने चित्र बनाने में उनके पूर्वजों ने योगदान किया। दतिया और ओरछा के भित्तिचित्रों को बनाने वाले उनके पूर्वज भी थे। उनके पूर्वजों ने ग्वालियर कलम के नाम से प्रसिद्ध एक स्थानीय चित्रण शैली का विकास किया था। (साभार गूगल)
एक समय ये था
एक समय ग्वालियर के किसी भी बाजार या मुहल्ले में, चौड़ी सड़क या संकरी गलियों के घरों की दीवारों पर बेलबूटे, देवी देवताओं के चित्र या कोई शुभ आकृतियाँ जरुर देखने को मिल जाया करती थीं।
ये है शिव परिवार का भित्ति चित्र
ग्वालियर मोती महल का भीत्ति चित्र "शिव परिवार" चितेरा ओली के कलाकारों की कला का 100 साल पुराना नमूना है। यहां शिव परिवार का चित्र देखते ही बनता था। ग्वालियर के जानेमाने ज्योतिर्विद बृजेंद्र श्रीवास्तव याद करते हुए कहते हैं की इस भित्ति चित्र का कैमरा चित्र मैगजीन में प्रकाशित किया था। महाशिवरात्रि पर प्रभु का हम लोगों तक यूं आना एक तरह से उनका आशीर्वाद ही हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129