शिवपुरी। करैरा के चौका गांव में 105 साल के पूर्व सरपंच भंवरसिंह यादव का शुक्रवार को निधन हो गया। शनिवार को परिजनों ने शव यात्रा में डीजे मंगवाया और धूमधाम से मुक्तिधाम पहुंचकर अंत्येष्टि की।
शव यात्रा में डीजे पर 'श्रीराम जय राम जय जय राम भजन सहित हम छोड़ चले हैं इस मेहफिल को, याद आए कभी तो मत रोना। जीवन के सफर में तन्हाई मुझको तो ना जिंदा छोड़ेगी, मरने की खबर है जाने जिगर, मिल जाए कभी तो मत रोना' फिल्मी गाने भी
बजाए गए। डीजे के साथ निकाली गई शव यात्रा ने हर किसी को चौंका दिया और शवयात्रा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। लंबी आयु के बाद निधन होने पर परिजनों ने उत्सव की तरह पूर्व सरपंच को अंतिम विदाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें