Responsive Ad Slot

Latest

latest

महिलाएं चला रहीं थी शराब का अड्डा, हाथ भट्टी की बनी 1160 लीटर देसी शराब जप्त, 5 हजार लीटर गुड लाहन किया नष्ट

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
मोहना एवं घाटीगांव अनुभाग पुलिस की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही
ग्वालियर 21.03.2024 । आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 21.03.2024 को थाना मोहना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत वरसाना मौहल्ला में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का निर्माण कर विक्रय, परिवहन व भण्डारण किया जा रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में मुखबिर सूचना की तस्दीक कर अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अनुभाग के थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान, थाना प्रभारी घाटीगांव सुरेन्द्र नाथ सिंह एवं थाना प्रभारी आरोन अतुल सिह चौहान के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई। एसडीओपी घाटीगांव द्वारा समस्त बल को वरसाना मौहल्ला में दबिस देने से पूर्व पुलिस टीमों को ब्रीफ किया जाकर पुलिस की तीन पार्टीयां बनाई गई। एसडीओपी घाटीगांव के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने वरसाना मौहल्ला में पहुंचकर योजनानुसार अलग-अलग स्थानों पर दविस दी गई। पुलिस की दविस देख बरसना मौहल्ला से महिलायें व कुछ लोग जंगल की ओर भागने लगे। जिन्हें हमराही फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया। पकड़ी गई महिलाओं से महिला पुलिस कर्मियों द्वारा हिकमतअमली से पूंछताछ की गई तो एक महिला निरमा बाई कंजर द्वारा अपने घर के सामने दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम 200-200 लीटर के फुल भरे हुये कुल 400 लीटर कच्ची शराब एवं दुसरी महिला शोभा कंजर के घर के सामने 200-200 लीटर के दो भरे हुये प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम जिसमें कुल 400 लीटर कच्ची शराब होना वताया। पकड़ी गई दोनों महिलाओं द्वारा बताये गये तथ्यों आधार पर पूर्व से बनाई हुई पुलिस टीमों में से एक टीम निरमा बाई कंजर के घर के सामने तलाशी हेतु पहुंची एवं शोभा बाई कंजर के घर के सामने तलाशी हेतु दूसरी पुलिस टीम गई। दोनों आरोपियों की निशादेही पर घरों के सामने जमीन के अंदर से दो-दो ड्रम पूर्व से कार्यवाही हेतु मंगाई गई जेसीबी से खुदाई कराकर निकलवाये गये। पुलिस टीम द्वारा चेक किया तो चारों ड्रम अवैध कच्ची हाथ भट्टी शराब से फुल भरे पाये गये। थाना मोहना पुलिस द्वारा दोनों आरोपियाओं को प्रथक प्रथक गिरफ्तार किया गया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा कंजरों के मकानों के आसपास सघन तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर रविन्द्रो बाई पत्नि सुंदर कंजर के घर के सामने जमीन के अंदर दबा हुआ एक लाल रंग का ड्रम अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब से पूरा भरा हुआ एवं एक नीले रंग का ड्रम जिसमें करीव आधे से अधिक मात्रा में अवैध कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी हुई है जिसे 20 लीटर के नापने के यंत्र से मापा गया तो उसमें कुल 160 लीटर शराब पाई गई। इस प्रकार कुल 360 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब पाई गई। रविन्द्रो बाई की तलाश उसके घर पर व मौहल्ले में की गई लेकिन वह पुलिस के आने की सूचना पाकर वह भाग गई है। गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपियाओं से जप्त शुदा शराब बनाने के स्थान के संबंध पूंछताछ की गई तो वरसाना मौहल्ले के पीछे मंदिर के पास एक कोमन भट्टी होना व भट्टी के पास ही एक वड़ा गड्डा खोद कर गुड लहान तैयार कर उससे शराब बनाना वताया। पुलिस टीम आरोपियाओं द्वारा वताये स्थान बरसाना मौहल्ला के पीछे दुर्गामंदिर माता के पास पहुंचा जहां आरोपियाओं द्वारा वताये अनुसार एक शराब वनाने की भट्टी व गड्डे में लगभग 5 हजार लीटर गुड़ लहान भरा मिला जिसे समक्ष पंचान जेसीबी से नष्ट किया गया। जप्त शुदा 1160 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमत करीवन 120,000 रुपये व नष्ट किये गये गुड़ लहान की कीमत लगभग 80,000 रुपये होना पाई गई।

बरामद माल जप्त शुदा 1160 लीटर अवैध देशी शराब कुल कीमत करीवन 120.000 रुपये व नष्ट किये गये 5 हजार लीटर गुड़ लहान की कीमत लगभग 80,000 रुपये।

सराहनीय भूमिका :- एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे के नेतृत्व में थाना मोहना से थाना प्रभारी मोहना निरीक्षक रशीद खान, उनि देवेन्द्र लोधी, सउनि वृजपाल सिंह, सउनि अजय तिवारी, सउनि बालकृष्ण दिवाकर, सउनि गोपाल सिह कुशवाह, प्रआर, सतनाम सिंह, आर. रोहित शिवहरे, आर. अमित शाक्य, आर. रामनिवास यादव, थान सिंह, गंभीर सिंह, महिला आर. आरती राजपूत, थाना घाटीगांव से थाना प्रभारी सुरेन्द्र नाथ सिह, आर. लोकेश जाट, आर. चन्द्रशेखर, आर. शेलेन्द्र सिंह, आर. भूपेन्द्र सिह, आर.चा. विवेक ओझा एवं महिला आर. प्रीति विलवाल, आरक्षक चालक आकाश यादव एसडीओपी कार्यालय घाटीगांव, थाना आरोन से थाना प्रभारी अतुल सिह चौहान, सउनि पीडी मिंज, आरक्षक राकेश रावत, आर.चा. विवेक यादव की सराहनीय भूमिका रही।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129