शिवपुरी। बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कमलागंज शिवपुरी निवासी श्री बच्चीराम जी राठौर के सुपुत्र श्री बृजेश राठौर का दिनांक 13.03.24, बुधवार को बीमारी के चलते दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में असामयिक निधन हो गया है।
अंतिम संस्कार आज दिनांक 14.03.24, गुरुवार को दोपहर 12 बजे शिवपुरी मुक्तिधाम में किया जाएगा।
शोकाकुल
पिता जी : बच्चीराम राठौर
चाचा जी: मोहनलाल राठौर
धर्मपत्नी : श्रीमती मीना राठौर
पुत्र : आशुतोष राठौर
पुत्री : ज्यातिका राठौर
अग्रज : राजेश राठौर
अनुज : सुरेश, मनीष, विशाल राठौर व समस्त शोकाकुल राठौर परिवार।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिवार को दुःख सहने का साहस प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें