शिवपुरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर ब्राह्मण समाज की बैठक रखी गई है प्रेस को जारी विज्ञप्ति में विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलोदा ने बताया तुलसी आश्रम शिवपुरी के महंत महामंडलेश्वर आदरणीय श्री श्री 108 श्री पुरुषोत्तम महाराज जी के सानिध्य में मां किंजरी वाली की कृपा से बड़े हनुमान जी के आशीर्वाद से 13 मार्च को शाम 4:00 बजे बड़े हनुमान तुलसी आश्रम पर निशुल्क विवाह सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है समाज के सम्माननीय समाज बांधों से अनुरोध है 13 मार्च को शाम 4:00 बजे निशुल्क विवाह सम्मेलन की बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने का अनुरोध है जिससे विवाह सम्मेलन को सफल बनाया जा सके अपील करने वालों में ब्राह्मण समाज के राम जी व्यास ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा स नाढयज्ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र खजूरी ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा सिरसौद पूर्व जिला अध्यक्ष विवाह सम्मेलन कैलाश नारायण दुबे भारत शर्मा उपाध्यक्ष का पूर्व एसडीओ कृषि भार्गव समाज के कार वॉक जिला अध्यक्ष श्री व पांडे अरुण भार्गव महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी राम लखन मडोतिया श्रीमती शशि शर्मा श्रीमती शोभा पुरोहित युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज महावीर मुद्गल अरविंद सरिया राजू शर्मा सुनील उपाध्याय राजकुमार स रैया हरि शंकर दुबे राकेश शर्मा कल्याण कुटीर हरिवंश त्रिवेदी महेंद्र शर्मा सिरसौद केदार शर्मा बनवारीपुररा रामजी लालशर्मा हरिहर शर्मा बृजेश शर्मा एडवोकेट अरविंद शर्मा राम प्रकाश शर्मा टोरिया राजवीर शर्मा टोरिया नरेश भार्गव नरेंद्र थापक चंदू दायरे आकाश उपाध्याय संजय गौतम मेडिकल कुमारी पूनम पुरोहित मानक शर्मा रानी भारद्वाज आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें