Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा, खराब झांसी रोड पर लोग भले हों परेशान, नेशनल पार्क में है इसलिए सड़क निर्माण में 15 साल भी लग सकते हैं!

गुरुवार, 7 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी झांसी लिंक फोरलेन सड़क का निर्माण रुका होने और लोगों की परेशानी बनी होने को लेकर आज जब होटल पीएस में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने साफ कहा की लोग भले हों परेशान, ये सड़क नेशनल पार्क की सीमा में हैं इसलिए सड़क निर्माण में 15 साल भी लग सकते हैं! उनका कहना था की रण थम्बोर की सड़क इसका उदाहरण हैं वे जयपुर बहुत जाते हैं इसलिए पता हैं की वन महकमा जहां अडंगा डाले उसमे सालों लग जाते हैं। 
बीजेपी उपाध्यक्ष पवन जैन की तरफ किया इशारा बोले, ये बैठे हैं ठेकेदार, बताओ कब बनेगी
बैठक में सभी तब अवाक रह गए जब धमाका ने फॉरेस्ट परमिशन की बजाए pwd पर फंड नहीं होने की बात कही। जिस पर विधायक जैन ने कहा ये बात झूठ हैं लेकिन ये बैठे हैं उस सड़क के ठेकेदार इनसे पूछिए सड़क कब बनेगी। इस पर जैन ने बताया की फॉरेस्ट की ऑनलाइन परमिशन मांगी हैं आशा हैं जल्दी मिल जायेगी। हालाकी टेंडर में निर्माण के लिए अभी काफी समय बाकी हैं। 
चलने लायक तो बनवा दीजिए महाराज
लोगों ने कहा की परमिशन आदि मिलती रहेगी लेकिन सड़क को चलते रहने के लायक तो बनाया ही जा सकता हैं। इसमें क्या बुराई हैं। हजारों लोग परेशानी से बचेंगे और वाहनों की टूटफट भी रुकेगी। ये बात आम कहता ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कही।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129