बीजेपी उपाध्यक्ष पवन जैन की तरफ किया इशारा बोले, ये बैठे हैं ठेकेदार, बताओ कब बनेगी
बैठक में सभी तब अवाक रह गए जब धमाका ने फॉरेस्ट परमिशन की बजाए pwd पर फंड नहीं होने की बात कही। जिस पर विधायक जैन ने कहा ये बात झूठ हैं लेकिन ये बैठे हैं उस सड़क के ठेकेदार इनसे पूछिए सड़क कब बनेगी। इस पर जैन ने बताया की फॉरेस्ट की ऑनलाइन परमिशन मांगी हैं आशा हैं जल्दी मिल जायेगी। हालाकी टेंडर में निर्माण के लिए अभी काफी समय बाकी हैं।
चलने लायक तो बनवा दीजिए महाराज
लोगों ने कहा की परमिशन आदि मिलती रहेगी लेकिन सड़क को चलते रहने के लायक तो बनाया ही जा सकता हैं। इसमें क्या बुराई हैं। हजारों लोग परेशानी से बचेंगे और वाहनों की टूटफट भी रुकेगी। ये बात आम कहता ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें