ग्वालियर। “श्रीरंग“ संगीत एवं कला संस्थान की ओर से ग्वालियर घराने के मूर्धन्य संगीत साधक पंडित प्रभाकर धर्माधिकारी की स्मृति में संगीत स्वरांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
16 मार्च शनिवार को शाम 6 बजे टाउन हॉल में संगीत की यह सभा सजेगी। जहां स्थानीय एवं बाहर के संगीतज्ञ कलाकार भारतीय शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।
संस्थान के संयोजक डॉ. अरुण धर्माधिकारी एवं श्रीराम धर्माधिकारी ने बताया कि संगीत स्वरांजलि में पुणे के प्रख्यात संगीत साधक पंडित विकास कशालकर एवं ईश्वरी श्रीगार सहित डॉ. अरुण धर्माधिकार का गायन होगा।
समारोह के अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. साहित्य कुमार नाहर, स्मार्ट सिटी की सीईओ नीतू माथुर एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय कार्यक्रम होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें