Responsive Ad Slot

Latest

latest

पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अथाह मेहनत से साल 2018 में शिवपुरी आया मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना का पानी आज वरदान साबित हो रहा, भ्रामक जानकारी से करें परहेज

बुधवार, 27 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अथाह मेहनत से साल 2018 में शिवपुरी आया मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना का पानी आज वरदान साबित हो रहा हैं। नगर में टैंकर सिंडीकेट औंधे मुंह लेटा हैं जबकि नलकूप के संधारण के नाम पर नपा की चमड़ी उधेड़ने वाले कथित ठेकेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। कुल मिलाकर नगर के लगभग हिस्सों में मड़ीखेड़ा ने दस्तक दे दी हैं लेकिन नलकूप ठेकेदारों और टैंकर के सौदागरों को ये बात हजम नहीं हो पा रही जिसके नतीजे में वे अफवाह फैलाते हैं की मड़ीखेड़ा की सप्लाई भंग, जबकि ऐसा नहीं हैं। हां ये बात सही है की पुरानी लाइन बिछी होने से टाट में बार बार पैबंद लगाने पड़ते हैं लेकिन कुछ घंटों के अंतराल में लाइन फिर शुरू हो जाती हैं। 
सीएमओ केएस सगर को बयान करना पड़ा जारी
शहर में पेयजल संकट के संबंध में मीडिया के माध्यम से कुछ भ्रामक खबरे प्रकाशित की जा रही हैं। नगर पालिका शहर में पेयजल संकट के संबंध में प्रकाशित खबर का खण्डन करती है। स्पष्ट करती है कि सोमवार दिनांक 18.03.2024 को झिरना मंदिर के पास लाइन लीकेज हुई लाइन ठीक करने के बाद लाइन ठीक कराकर सप्लाई चालू की गई।
दिनांक 19.03.2024 को मंगलवार को रॉ वाटर में मड़ीखेड़ा डूब क्षेत्र के पास लाइन लीकेज हुई थी लाइन को उसी दिन ठीक कराकर रात को चालू कराया गया, चालू करने के कुछ घंटे बाद रात में पुनः रॉ वाटर में मड़ीखेडा डूब क्षेत्र से कुछ आगे दुबारा लाइन लीकेज हो गई।
दिनांक 20.03.2024 को दुबारा लाइन ठीक करने का कार्य किया गया  लाइन ठीक करने के बाद पानी की सप्लाई चालू की गई। चालू करने के बाद पानी शिवपुरी शहर तक पहुंचने के बाद  मड़ीखेड़ा एरो के पास लाइन लीकेज हुई ।
दिनांक 21.03.2024 को उसे तत्काल ठीक करने के बाद उसी दिन सप्लाई चालू की गई चालू करने के बाद शिवपुरी शहर तक पानी पहुंचने के बाद उसी दिन मेडिकल कॉलेज के पास लाइन लीकेज हो गई।
दिनांक 22.03.2024 को  लीकेज सुधार कर पानी सप्लाई चालू की गई चालू करने के बाद रात को झरना मंदिर के पास जीरोवेलोसिटी वाल्व के पास लाइन लीकेज हो गई।
दिनांक 23.03.2024 को लाइन सुधारने का कार्य करने के बाद लाइन चालू करने के बाद पुनः लाइन लीकेज हुई जिसे रात ही सुधार कर दिनाक 24.03.2024 से शहर में पेयजल किया जा रहा है।वर्तमान में शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में पानी प्रदाय किया जा चुका है कुछ टंकिया जिनपर ज्यादा पेयजल सप्लाई है जैसे राघवेंद्र नगर टंकी, फतेहपुर टंकी के कुछ क्षेत्रों में मड़ीखेड़ा आधारित पेयजल सप्लाई शेष है जिनकी सप्लाई  कल तक प्रदान कर दी जाएगी।
मड़ीखेड़ा सप्लाई बाधित होने के दौरान नगर पालिका द्वारा समस्त शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित कुल 474 नलकूप के माध्यम से पेयजल किया गया एवम प्रभावित क्षेत्रों में निकाय के कुल 10 ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन 120 टैंकर पेयजल परिवहन कर पानी प्रदाय किया गया है। निकाय द्वारा ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए शहर के बाणगंगा फिल्टर प्लांट ,भदैया कुंड, मुक्तिधाम पर हाई ड्रेंट चालू करने की कार्यवाही की गई है एवम चारो जोन में किराए से ट्रैक्टर टैंकर लगाने की कार्यवाही की गई है। चारो जोन में कंट्रोल रूम स्थापित करने की कार्यवाही भी की जा रही है जिससे प्रभावित क्षेत्र से शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से पेयजल किया जा सके। 
अधिक समय मड़ीखेड़ा आधारित पेयजल व्यवस्था बाधित होने से शहर की पेयजल व्यवस्था व्यवस्थित करने में निकाय को थोड़ा ज्यादा समय लगा है जिसके किए नगर पालिका परिषद शिवपुरी को खेद है।
मुख्य नगर पालिका  अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129