Responsive Ad Slot

Latest

latest

वर्ष 2024-25 मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का दिनांक 15 मार्च 2024 को ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से निष्‍पादन

मंगलवार, 12 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। वर्ष 2024-25 मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का दिनांक 15 मार्च 2024 को ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से निष्‍पादन किया जायेगा। सर्वसाधारण एवं आबकारी के फुटकर ठेकेदारों की जानकारी के लिये राज्‍य शासन के आदेशानुसार शिवपुरी जिले की नवीनीकरण एवं लॉटरी से शेष कंपोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2024-25 के लिये अर्थात् दिनांक 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिये मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 27 दिनांक 08.02.2024 से प्रकाशित अधिसूचना के क्रम में जारी आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के पत्र क्रमांक 7-ठेका/2024/51 दिनांक 10.02.2024, पत्र क्रमांक आब./2024/137 दिनांक 08.03.2024 में उल्‍लेखित निर्देश के परिप्रेक्ष्‍य में जिले में 01 एकल मदिरा समूह की कुल 03 कंपोजिट मदिरा दुकानों का दिनांक 15 मार्च 2024 को ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से जिला कलेक्‍टर शिवपुरी की अध्‍यक्षता में गठित जिला समिति के द्वारा किया जावेगा। मदिरा दुकानों के निष्‍पादन के संबंध में नीति निर्देश आबकारी विभाग की वेबसाईट www.excise.mp.gov.in से प्राप्‍त की जा सकती है। 
 ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से जिले की मदिरा दुकानों के निष्‍पादन का कार्यक्रम निष्‍पादन स्‍थल :- (कलेक्‍टोरेट शिवपुरी) 
1- ई-टेण्डर हेतु ऑन-लाईन ई-टेंडर प्रपत्र डाउन लोड एवं ई-टेण्‍डर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय -*दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रात: 10.00 बजे से दिनांक 15 मार्च 2024 को अपरान्‍ह 02:00 बजे तक*
2- ई-टेण्डर हेतु ऑन-लाईन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय - *दिनांक 15 मार्च 2024 को अपरान्‍ह 02:30 बजे से*
3- जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय - *टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक
 मध्‍य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 27 दिनांक 08 फरवरी 2024 एवं आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के पत्र क्रमांक 7-ठेका/2024/51 दिनांक 10.02.2024 में अंकित आबकारी नीति वर्ष 2024-25 के समस्‍त प्रावधान लागू होंगे। 
 ई-टेण्‍डर की तिथियों एवं प्रक्रिया में परिवर्तन का अधिकार आबकारी आयुक्‍त, मध्‍य प्रदेश को रहेगा। 
 ई-टेण्‍डर के माध्‍यम से निष्‍पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आबकारी जानकारी, प्रक्रिया शर्ते एवं निर्बन्‍धन, जिलेवार ई-टेण्‍डर सुविधा प्रदाता NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in एवं मध्‍यप्रदेश आबकारी की वेबसाईट www.excise.mp.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है। 
 मदिरा दुकानो के निष्‍पादन हेतु ई-टेण्‍डर की कार्यवाही में जो व्‍यक्ति/फर्म/कम्‍पनी/कंसोर्टियम (Consortium) भाग लेना चाहे वे इस संबंध में उल्‍लेखित वर्णित प्रक्रिया, शर्तो एवं प्रतिबंधो के अंतर्गत ई-टेण्‍डर द्वारा NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर ऑफर दे सकते है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129