ई-टेण्डर के माध्यम से जिले की मदिरा दुकानों के निष्पादन का कार्यक्रम निष्पादन स्थल :- (कलेक्टोरेट शिवपुरी)
1- ई-टेण्डर हेतु ऑन-लाईन ई-टेंडर प्रपत्र डाउन लोड एवं ई-टेण्डर ऑफर सबमिट करने की तिथि एवं समय -*दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रात: 10.00 बजे से दिनांक 15 मार्च 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे तक*
2- ई-टेण्डर हेतु ऑन-लाईन टेंडर प्रपत्र खोलने की तिथि एवं समय - *दिनांक 15 मार्च 2024 को अपरान्ह 02:30 बजे से*
3- जिला समिति द्वारा ई-टेण्डर के माध्यम से निराकरण किये जाने की तिथि एवं समय - *टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक
मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 27 दिनांक 08 फरवरी 2024 एवं आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर के पत्र क्रमांक 7-ठेका/2024/51 दिनांक 10.02.2024 में अंकित आबकारी नीति वर्ष 2024-25 के समस्त प्रावधान लागू होंगे।
ई-टेण्डर की तिथियों एवं प्रक्रिया में परिवर्तन का अधिकार आबकारी आयुक्त, मध्य प्रदेश को रहेगा।
ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के एकल समूहों के संबंध में आबकारी जानकारी, प्रक्रिया शर्ते एवं निर्बन्धन, जिलेवार ई-टेण्डर सुविधा प्रदाता NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in एवं मध्यप्रदेश आबकारी की वेबसाईट www.excise.mp.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।
मदिरा दुकानो के निष्पादन हेतु ई-टेण्डर की कार्यवाही में जो व्यक्ति/फर्म/कम्पनी/कंसोर्टियम (Consortium) भाग लेना चाहे वे इस संबंध में उल्लेखित वर्णित प्रक्रिया, शर्तो एवं प्रतिबंधो के अंतर्गत ई-टेण्डर द्वारा NIC के पोर्टल https://mptenders.gov.in पर ऑफर दे सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें