
लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की नई टीम 2024 - 25 का गठन
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल की नई टीम 2024 - 25 का गठन स्थानीय होटल में किया गया, जिसमे नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन डॉ एच पी जैन ने इस साल क्लब प्रेसिडेंट के रूप में लायन पवन सिंघल, सचिव लायन सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष लायन जितिन गुप्ता को चुना। जिसे सभी क्लब सदस्यों का पूर्ण रूप से समर्थन मिला, क्लब मेंटर एम् जे ऍफ़, पी डी जी लायन अशोक जी ठाकुर, मेम्बरशिप कमेटी चेयरपर्सन लायन डॉ भगवत जी बंसल, क्लब ऐडमिनिस्ट्रेटर पूर्व रीजन चेयरपर्सन, लायन डॉ शैलेन्द्र जी गुप्ता, क्लब IPP लायन राजेंद्र जी अग्रवाल ,क्लब FIRST VICE PRESIDENT लायन कमल जी गर्ग, SECOND VICE PRESIDENT लायन विनय जी शर्मा, THIRD VICE PRESIDENT लायन संजीव जी गुप्ता, FOURTH VICE PRESIDENT लायन मनोज जी गर्ग, सहसचिव लायन अनिल उपाध्याय, क्लब LCIF कोर्डिनेटर लायन शेंकी जी अग्रवाल, क्लब PRO लायन विनायक सेठ को बनाया गया जिसका पुरे हाउस का पूरा समर्थन मिला, साथ में क्लब के सदस्यों द्वारा फागोत्सव मनाया गया, जिसमे क्लब के सभी सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें