शिवपुरी। जिले के दौरे पर आए हुए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज 22 मार्च के कार्यक्रम की शुरुआत कुछ देर में होगी। प्रदेश महा मंत्री हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया की आप मुंबई कोठी से सबसे पहले 10.45 सुखदेव हॉस्पिटल जायेंगे यहां भर्ती पूर्व विधायक माखनलाल राठौर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 11.15 बजे गोतम विहार निवासी नपा के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह के निवास पर उनके भाई धनीराम कुशवाह के निधन पर शोक प्रकट करेंगे। इसके बाद होटल नक्षत्र में भाजपा सयुक्त मोर्चा सम्मेलन में 11.30 बजे भाग लेंगे। इसके बाद 1.45 आदर्श बूथ वार्ड एक ठकुरपुरा जायेंगे। यहां पार्षद अमर दीप शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद फिर 2.45 बजे नक्षत्र गार्डन आकर मातृशक्ति सम्मेलन में भाग लेंगे। इसी क्रम में होटल पीएस में शाम 5 बजे कैट के प्रबुद्धजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अंत में रात 8 बजे ग्वालियर प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें