Responsive Ad Slot

Latest

latest

ब्राह्मण समाज का 23 अप्रैल को विवाह सम्मेलन शिवपुरी में होगा

गुरुवार, 14 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* 5 रुपए में होगी ब्राह्मण समाज की कन्याओं की निशुल्क शादियां
* ग्वालियर में निरस्त होने से होने से शिवपुरी में करना पड़ रहा है 23 अप्रैल को विवाह सम्मेलन  
शिवपुरी। ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारानिशुल्क विवाह सम्मेलन की तैयारीसमाज द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में ब्राह्मण विवाह सम्मेलन के संयोजक राजेंद्र पिपलौदा ने बताया कि ब्राह्मण समाज का सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलनशिवपुरी में 23 अप्रैल कोसमाज द्वारा करने का निश्चय किया है और बताया किब्राह्मण समाज द्वारा सम्मेलन समिति द्वारामात्र 5 रुपये में ब्राह्मण समाज की कन्याओं की शादी की जाएगी। श्री पिपलोदा ने बताया कि पूर्व मेंब्राह्मण समाज कानिशुल्क विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल 2024 को ग्वालियर में होने जा रहा थाजो ग्वालियर के आयोज द्वारा14 अप्रैल को होने वाला ब्राह्मण विवाह सम्मेलन को निरस्त करने के कारणकर यह स्थिति उतपन्न हो गई। सम्मेलन में कुछ  जोडे शिवपुरी के शामिल होने थे। सम्मेलन निरस्त होने से होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तुलसी आश्रम के महंत एवं महामंडलेश्वर श्री श्री108 श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने कहा कि शिवपुरी मेंब्राह्मण समाज काआयोजन किया जाएइस आयोजन पर होने वाली खर्च की राशि की चिंता ना करेंविवाह सम्मेलन के संयोजक राजेन्द्र पिपलौदा को इस पुण्यपवित्र कार्य की जिम्मेदारीउठाने को कहाइसके संबंध मेंतुलसी आश्रम परब्राह्मण समाज केवरिष्ठ लोगों कीबैठक आयोजित की गईसर्वसम्मति से23 अप्रैल कोविवाह सम्मेलन निः शुल्ककरने का कानिश्चय कियाजिसमेंजोड़े से₹5 लिए जाएं तथा बर एवं बधू पक्ष में से एक पक्षशिवपुरी जिले का होना अनिवार्य हैतथा शासन के नियम अनुसारकार्य किया जाएबर पक्ष की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिएतथा बधू की आयु 18 वर्षहोना अनिवार्य है तथा 10 अप्रैल तक विवाह पंजीयन किए जाएंगे। इसके पश्चात कोई विचार नहीं किया जाएगा। इस शुभअवसर परमहामंडलेश्वरतुलसी आश्रम के महंतश्री श्री 108 श्रीपुरुषोत्तम दास महाराज सना ढय ब्राह्मण समाजके जिला अध्यक्षराजेंद्र दुबे खजूरीभार्गव समाज के जिला अध्यक्षअरुण भार्गव . भरत शर्मा उपाध्याय केदार शर्मा बनवारी पुरा पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल अनिल उत्साही राम प्रकाश शर्मा टोरियापंडित हरिहर शर्मागोपाल त्रिवेदीप्रदीप शर्मा पार्षदधर्मेंद्र भारद्वाज  प्रदीप शर्मा सुआटोर ।राजवीर शर्मा टोरिया नरेंद्र थापक चंदू दाँतरे था। चतुर्भुज दुबे नंदकिशोर शर्मा रमाशंकर शर्मा उपस्थिति थे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129