शिवपुरी। अरे भाइयों भूल जाइए शादी विवाह के सीजन को अब आ रही हैं प्रचंड गर्मियां, यानि की बिना सीजन के सीजन को दौड़ाने आ रही हैं तीखी गर्मी। यानी इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम पर भीड़ मचना तय, फिर दाम बढ़े और माल की शोर्टेज हो तो क्या पता। ये हम नहीं कह रहे बल्कि वर्तमान हालातों को देखकर लगने लगा हैं। इसके पीछे कारण भी हैं की इस बार आवश्यकता से ज्यादा सर्दी पड़ी और कहीं उसी अंदाज में आग बरसी तो...इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए फायदे वाली बात। जी हां अग्रवाल अपलाइसेस विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी और अग्रवाल सेल्स माधव चौक शिवपुरी पर इन दिनों वैसे तो प्रत्येक ब्रांड कंपनी के एसी पर ऑफर प्रदान किए जा रहे हैं। फिर भी अधिक ऑफर होने की बात संचालक पुनीत अग्रवाल ने कही। उनके मुताबिक वर्ल्ड की नंबर एक DAIKIN डायकिन एयर कंडीशनर पर आपको बजाज का जीरो प्रतिशत फाइनेंस उपलब्ध करवाया जा रहा हैं। दूसरी तरफ उत्पाद की कंपनी गारंटी का लाभ भी दिया जा रहा हैं। कीमत बढ़ने से पहले होली की तरह घर को कीजिए ठंडक से रंगीन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें