शिवपुरी। थाना सिरसौद पुलिस की त्वरित कार्यवाही 15 वर्षीय नावालिग के साथ छेडछाड करने वाले पडोसी को किया 24 घन्टे में गिरफ्तार। दिनांक 24, 25 मार्च की मध्य रात्रि मे थाना सिरसौद के ग्राम बीलारा की 15 वर्षीय नाबालिक द्वारा अपने घर की छत पर आरोपी शिशुपाल शाक्य द्वारा बुरी नियत से छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना सिरसौद पर अपराध कमांक 47/24 धारा 354,506 भादवि 7/8 पॉक्सो एक्ट का पंजीवद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुवोलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल शाक्य को ग्राम बीलारा बस स्टेण्ड से विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया गया, आरोपी बीलारा बस स्टेण्ड से कही भाग जाने के लिये खडा था।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष सिंह बैश, प्रआर० 1000 सोनू रजक, आरक्षक 861 आशीष प्रताप, आरक्षक 397 अजीत सिंह, आर0 760 संजीव शर्मा, आरक्षक 216 विक्रम सिंह बाथम, आरक्षक चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही ।
*बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आरोपी से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 70 लीटर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एव एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे लोक सभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान के तहत आज दिनांक 26.03.2024 को थाना बैराड पुलिस ने ग्राम डाबरपुरा से 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
आज दिनांक 26.03.2024 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक मनोज राजपूत को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डाबरपुरा मे एक व्यक्ति हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब बेचने हेतु किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर ग्राम डाबरपुरा मे रेड की जहा से एक 55 लीटर की केन तथा एक 15 लीटर की कट्टी कच्ची शराब से भरी हुई कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची अवैध शराब आरोपी के कब्जे से जप्त की गई। तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना वापसी पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र.103/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाही : निरी मनोज राजपूत, प्र.आर.934 जगेश सिकरवार, प्र. आर. 673 गोविन्द सिह भदौरिया, आर.358 दुर्गाविजय रावत आर.343 मनोज धाकड आर. 660 लोकेन्द्र सिह, आर. 875 ज्ञान सिह रावत, आर.960 अरूण जादौन आर.चा.525 धर्म सिह म. सैनिक 02 सावित्री बाई की विशेष भूमिका रही।
*प्रेस नोट दिनांक 26/03/2024*
*थाना सुरवाया पुलिस की कार्यवाही स्थाई वारंटी अबैध जहरीली शराब सहित गिरफ्तार पूछताछ पर चोरी किया हुआ स्टाटर बरामद कराया ।*
लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब व स्थायी वारण्टों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी के आदेश के पालन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय मुले व एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान ने मय फोर्स के अबैध शराब विक्रय करने वाले व स्थाई वारन्टियो की धर पकड का अभियान चलाया तो दिनांक 25.03.2024 को होली ड्यूटी के दौरान आरोपी महेन्द्र गुर्जर पुत्र दीवान सिंह गुर्जर उम्र 30 साल नि. खुटैला के कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के बिरूद्ध अप क्र. 27/24 धारा 34(1), 49 (क) आवकारी एक्ट का कायम किया गया एवं थाना सुरवाया पर उक्त आरोपी का दो वर्ष पुराना स्थायी वारण्ट होने से उसे माननीय जेएमएफसी महोदय शिवपुरी श्रीमती रूपम तोमर साहब की न्यायालय के स्थाई वारन्ट में गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अपराध क्र. 4/2024 धारा 379 ताहि में चोरी गया तीन माह पूर्व विधुत स्टाटर कीमती करीबन 10000 रूपये का चोरी करना बताया जिसे आरोपी से जप्त किया गया। आरोपी के बिरूद्ध की गई कार्यवाही -
1. 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब कीमती 2000 रूपये अपराध
27/2024 धारा 34(1) 49(ए) राजस्व अधिनियम
2. दो वर्ष पुराने स्थाई वारन्ट में गिरफ्तारी
3. थाना भौती चौकी खोड के गिरफ्तारी वारन्ट में गिरफ्तारी
4. अपराध क्र. 4/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गया स्टाटर कीमती 10000 रूपये का बरामद
5. आरोपी के बिरूद्ध इस्तगासा क्र. 2/2024 धारा 110 जा. फौ. की कार्यवाही
6. आरोपी के बिरूद्ध जिला बदर क्र. 1/2024 की कार्यवाही की गई
सराहनीय भूमिका
सुरवाया थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामेन्द्र सिंह चौहान, एसएसपी रामकुमार तोमर, प्रआर. 409 हर्ष झा, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, रु. 1064 राजेंद्र सिंह, आर. 787 दर्शन सिंह, आर.के. 1132 सर्वेश शर्मा, रु. 870 मनोज रारिया, महिला आरक्षी 754 गायत्री मुद्गल रु. चा. 1137 प्रकाश अवास्या ने अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें