शिवपुरी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के बाइकिंगइवेंट "QUEENS ON THE WHEEL" का फ्लैग ऑफ़ शनिवार को मध्य प्रदेश जनजातिय संग्रहालय (ट्राइबल म्यूजियम) से हुआ। देशभर की 25 महिला बाइक राइडर्स मध्यप्रदेश के पर्यटन गंतव्यों से गुजरते हुए 1400 किलोमीटर के रोमांचक सफर पर निकल पड़ीं। समापन 08 मार्च (महिला दिवस) को वापस भोपाल लौटने पर होगा। इसमें हैदराबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, देवास इत्यादि स्थलों की महिला राइडर्स मप्र जनजातीय संग्रहालय, भोपाल से सांची, चंदेरी, कुनो, ग्वालियर, ओरछा और खजुराहो जैसे प्रतिष्ठित स्थलों से
गुजरेंगी। इसी क्रम में सोमवार को पर्यटन गंतव्यों के रोमांचक सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स शिवपुरी से गुजरी। टूरिस्ट विलेज में रुकी। उनका स्वागत किया गया। फिर वे ग्वालियर रवाना हुई जहां उनका मोहना में चौबे गुजिया परिवार व अन्य लोगों ने स्वागत किया। पुलिस व्यवस्था प्रधान आरक्षक बृजपाल सिंह तोमर ने संभाल रखी थी।
गुजरेंगी। इसी क्रम में सोमवार को पर्यटन गंतव्यों के रोमांचक सफर पर निकलीं 25 महिला बाइक राइडर्स शिवपुरी से गुजरी। टूरिस्ट विलेज में रुकी। उनका स्वागत किया गया। फिर वे ग्वालियर रवाना हुई जहां उनका मोहना में चौबे गुजिया परिवार व अन्य लोगों ने स्वागत किया। पुलिस व्यवस्था प्रधान आरक्षक बृजपाल सिंह तोमर ने संभाल रखी थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें