ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान एक वृद्ध महिला उनसे रोते हुए मिलने जा पहुंची। जब समस्या पूछी तो महिला ने बताया की उसका 27 साल का लड़का बीमार है उसे केंसर हैं, और वह इलाज के लिए परेशान है। यह सुनते ही मंत्री सिंधिया ने AIIMS दिल्ली के डॉक्टर को फोन लगाया और मरीज का इलाज जल्दी से जल्दी शुरू करने का निर्देश दिया। इस पर डॉक्टर ने मंगलवार को ही इलाज शुरू किए जाने की बात कही। यह देखते ही महिला सिंधिया को गले लगाकर रोने लगी, सिंधिया ने उसे चुप कराया और बेटे के जल्द स्वस्थ होने की आशा जताई। (परेशानी सुनते ही डॉक्टर को लगाया फोन)बता दें कि सिंधिया अपनी संवेदनशीलता और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। हर दिन वह अनेक मरीजों का इलाज AIIMS या अन्य प्रसिद्ध अस्पतालों में कराते हैं और जो भी उनके पास मदद के लिए आता है वह परेशानी का समाधान होने तक उसके साथ खड़े रहते हैं। इस मौके पर आकाश शर्मा, जितेंद्र जैन गोटू, प्रकाश ठईया आदि मोजूद थे।
त्वरित टिप्पणी
ग्वालियर के ख्यातिनाम ज्योतिर्विद बृजेंद्र श्रीवास्तव ने धमाका को भेजी त्वरित टिप्पणी में कहा कि वास्तव में जन प्रतिनिधि को स्वयं का इतना प्रभाव बना कर रखना चाहिए कि नोकरशाही तुरन्त काम करे घुमाए नहीं। अधिकतर जन प्रतिनिधि ,पार्षद विधायक पंचायत सदस्य सांसद जनहित में प्रभावी ढंग से सक्रिय नहीं दिखते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें