शिवपुरी। रामजन्मभूमि अयोध्या स्थित राम-मंदिर दर्शन के लिए अब शिवपुरी शहर से सीधे अयोध्या तक ए.सी. स्लीपर बस की सुविधा जिलेवासियों को 02 अप्रैल से मिलने जा रही है. जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस संचालक अवध ट्रेवल्स द्वारा 02 अप्रैल 2024 से शिवपुरी से अयोध्या तक प्रतिदिन ए.सी. स्लीपर बस सेवा का प्रारंभ होने जा रहा है. यह बस सेवा शिवपुरी से अयोध्या तक वाया झांसी, उरई, कानपुर और लखनऊ होते हुए प्रतिदिन सायं 06:30 बजे संचालित होगी. साथ ही अयोध्या से शिवपुरी की ओर भी प्रतिदिन सायं 06:30 बजे से बस सेवा का संचालन किया जाएगा. यात्री रेड बस एवं अवध ट्रेवल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.awadhtravels.in के माध्यम से यात्रा के टिकिट बुक कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें