क्या द ग्रेट सिंधिया के टिकिट ने कैंसिल की यात्रा
आज बीजेपी ने गुना से द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया का टिकिट फाइनल किया। लोग बधाई दे रहे हैं। इधर राहुल की यात्रा कैंसिल होने को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं की राहुल प्रेस के सवालों का आखिर क्या जवाब देते।
ये जारी हुआ बयान
वरिष्ठ नेता पुर्व विधायक श्री कुणाल चौधरी जी से प्राप्त संदेशानुसार कल शिवपुरी मैं आ रही भारत जोड़ों न्याय यात्रा राष्ट्रिय नेता श्री राहुल गाँधी जी को महागठबंधन रैली पटना मैं भाग लेने के कारण यात्रा 3.3.24 को स्थगित रहेगी आगामी सूचना श्री चौधरी बाद मैं दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें