Responsive Ad Slot

Latest

latest

नवाब साहब रोड पर आधीरात को फायर झोंकने वाले 30 हजार के इनामी गिरफ्तार

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर के चंद्रा कॉलोनी निवासी सुड ग्राम के सरपंच के घर बीती 17 फरवरी की रात आतंक बरपा कर फायर झोंकने के मामले में फरार दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीस हजार के इनामी वाहन के साथ पकड़े गए। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा गंभीर अपराधों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गंभीर अपराधों में तुरंत कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए हैं। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद मिलेगी। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा हत्या के प्रयास के अपराध में 30 हजार के इनामी फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 17.02.24 के रात्रि करीवन 11.00 बजे शहर के चन्द्रा कालोनी के निवासी संजय रावत के घर के बाहर अपनी गाडी से आकर जान से मारने की नियत से आरोपीगण प्रभात रावत, प्रमोद रावत, प्रगट रावत निवासीगण सिंहनिवास के द्वारा पिस्टल से फायर कर हत्या का प्रयास करने का अपराध घटित किया गया था, जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 122/ 24 धारा 307,294,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपीगण पूर्व में अपराध घटित कर चुके थे, मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपीगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु तीनों आरोपीगण पर नगद इनाम घोषित किया था, जिस पर से तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में घटना के प्रमुख आरोपी प्रभात रावत पुत्र करन सिंह रावत उम्र 30 साल निवासी सिंहनिवास को सिंहनिवास को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था एवं फरार चल रहे दो आरोपी प्रमोद रावत एवं प्रकट रावत पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ग्वालियर रेन्ज ग्वालियर व्दारा संयुक्त रुप से 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है, जिस पर से तत्परता दिखाते हुये पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीम घटित की गयी एवं आरोपीगणों की गिर0 हेतु हर संभव स्थानों पर दबिस दी गई जो आज दिनांक 01.03.24 को मुखविर की सूचना पर से रातोर तिराहा फोर लेन बायपास पर से प्रकट रावत, प्रमोद रावत के घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कार्पियो गाडी से कही जाने की फिराक में खडे होने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम रवाना कर मौके से मय स्कार्पियो गाडी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव उनि आदित्य प्रताप सिंह] उनि सुमित शर्मा ] सउनि महेन्द्र कुशवाह ] सउनि आविद खांन, प्रआर राजवीर सिंह ] आर भूपेन्द्र यादव,आर शिवांशु यादव, आर. देवेन्द्र रावत, आर. अजय यादव, आर महेन्द्र तोमर] आर. अजीत राजावत ] आर टिंकू सिंह ] आर0 कुलदीप, आर सलमान खान विशेष भूमिका रही ।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129