शिवपुरी। महिला समन्वय शिवपुरी विभाग द्वारा एक कदम और आगे बढ़कर महिला समन्वय का दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के दौरान तैयार एक स्मारिका का विमोचन 31 मार्च शाम को 4 बजे नक्षत्र गार्डन में रखा गया है, जिसमें नगर की सभी गणमान्य बहने आमंत्रित हैं। शिवपुरी में महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए किया जा रहा ये प्रथम कार्यक्रम अद्भुत है। आयोजकों ने कहा की हम चाहते हैं की इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का कष्ट करें।
ये हैं कार्यक्रम
"चेतना के स्वर", स्मारिका का विमोचन
माननीय प्रांत संचालक अशोक कुमार पांडे जी द्वारा किया जा रहा है। यह हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है इसमें सभी मातृशक्ति एवं सभी संगठन की बहने सादर आमंत्रित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें