शिवपुरी। खटीक समाज शिवपुरी की बीती रात बैठक हुई जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट शामिल हुए। मंत्री सिलावट ने कहा की खटीक समाज वर्षो से हिंदूवादी विचारधारा व राष्ट्रवादी सोच रखती है आज देश को मोदी क्यो जरूरी है, ये सभी समझ रहे हैं। देश तेजी से विकास की
राह पर बढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा की खटीक समाज हमेशा से भाजपा पार्टी से जुड़ा समाज रहा है। देश में 100 से ज्यादा विधायक तो कई सासंद प्रदेश व केंद्र सरकार में मंत्री हैं, ये किसी और पार्टी के बस की बात नहीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना शिवपुरी लोकसभा के
चहुमुखी विकास के लिए वोट देने की अपील की। जिस पर सभी ने संकल्प लिया की देश में 370 के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
साथ ही सिंधिया को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाएंगे। होटल PS में देर रात्रि खटीक समाज के
प्रमुखों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में पूर्व विधायक ओमप्रकाश
खटीक खटीक समाज के प्रमुख मोहनलाल करारे, धर्मेंद्र सभापति, राजू माथे,अनिल
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें