दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में गैरहाजिर रहे 7519 परीक्षार्थियों में से सबसे कम 737 नरवर ब्लॉक में गैरहाजिर रहे जबकि शिवपुरी में 1128, बदरवास में 938, खनियांधाना में 1251, पोहरी में 985, पिछोर में 972, कोलारस में 768 तो करैरा में 740 गैरहाजिर रहे। हालांकि परीक्षार्थियों की उपस्थिति के मामले में शिवपुरी ब्लॉक अव्वल रहा, यहां 91.23 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
डीपीसी, एपीसी ने किया निरीक्षण
सोमवार को भी जिला शिक्षा केन्द्र के अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का जायजा लिया तो वहीं विकासखण्ड स्तर पर बीईओ व बीआरसीसी ने अधिनस्थ केन्द्रों पर परीक्षा परखी। डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के छावनी, तात्याटोपे फिजीकल कॉलोनी, एकीकृत मावि माधवचौक, सरस्वती विद्यापीठ, ऐमीनेंट स्कूल केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहीं एपीसी मुकेश पाठक ने पोहरी क्षेत्र के उमावि भटनावर, मावि रामपुरा, मावि बेंहटा, प्रावि पोहरी आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें