Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: 5वी- 8वीं की परीक्षा में गोपनीयता भंग करने पर होगी परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई

सोमवार, 4 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
* डीपीसी ने जिले के 328 केंद्रों के सीएस व 79 जेएसके प्रभारियों की मीटिंग में दिए कड़े निर्देश, सिर्फ सीएस के पास रहेगा मोबाइल
* जिले में बोर्ड पैटर्न पर 6 से शुरू होनी है 5वी- 8वीं की परीक्षा, 69555 परीक्षार्थी होंगे शामिल
शिवपुरी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले में 6 मार्च से आयोजित की जा रही 5वी- 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने डाइट में हुई एक जरूरी बैठक में निर्देश दिए कि केंद्राध्यक्ष,जेएसके प्रभारी व पर्यवेक्षकों द्वारा इस बार परीक्षा में गोपनीयता का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र पर मौजूद कोई भी शख्स प्रश्न पत्र का फोटो वायरल कर या अन्य किसी तरीके से गोपनीयता भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग ना होने के साथ परीक्षा की सुचिता का भी ध्यान रखा जाए वही केंद्रों पर बैठक व्यवस्था व पेयजल आदि का समुचित प्रबंध किया जाए वही मोबाइल रखने की अनुमति सिर्फ सीएस के पास होगी। इस मौके पर सहायक संचालक शालिनी दिनकर, बीईओ मनोज निगम, एपीसी मुकेश पाठक, एपीसी उमेश करारे व अतर सिंह राजौरिया, शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर,  हरीशरण शर्मा, विनोद तिवारी सहित सभी ब्लॉकों के बीआरसीसी, 328 केंद्राध्यक्ष व 79 जन शिक्षा केंद्र प्रभारी मौजूद थे।
79 जन शिक्षा केंद्रों से 1 घंटे पहले 8 बजे केंद्राध्यक्षों को बांटे जाएंगे प्रश्न पत्र
शहर की डाइट में रविवार को आयोजित हुई परीक्षा संबंधी बैठक में डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि पिछले साल की तरह इस बार भी प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केंद्र से ही भेजे जाएंगे जो कि जिले के सभी 79 जन शिक्षा केंद्रों से वितरित होंगे। इस दौरान सुबह 9:से 11:30 तक होने वाली परीक्षा के लिए केंद्र अध्यक्ष को 1 घंटे पूर्व यानी की 8 बजे प्रश्न पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं परीक्षा समाप्ति के 1 घंटे पश्चात पांचवी की उत्तर पुस्तिकाएं सफेद रंग के कपड़े में व आठवीं की उत्तर पुस्तिकाएं पीले रंग के बैग में शील्ड कर जन शिक्षा केंद्र पर जमा किए जाएंगे। खास बात यह है कि परीक्षा में लगाए जाने वाले पर्यवेक्षकों की ड्यूटी बीआरसीसी व बीईओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की जाएगी।
जिले के 8 ब्लॉको में 28 ऑनलाइन सेंट्रो पर 1 घंटे पहले प्रिंट होंगे प्रश्न पत्र
बैठक में डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि पांचवी आठवीं की परीक्षा में अधिक सुचिता व गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए इस बार राज्य शिक्षा केंद्र ने नई पहल शुरू की है। इसके तहत जिले के आठ ब्लाकों में 28 ऑनलाइन एक्जाम सेंटर बनाए गए हैं जहां सभी केंद्रों पर कंप्यूटर व प्रिंटर की व्यवस्था की गई है। परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पूर्व यानी की 8 बजे यहां राज्य शिक्षा केंद्र से पेपर आएगा जिसके बाद यहां से केंद्र में दर्ज संख्या के मुताबिक प्रिंट आउट निकालकर परीक्षार्थियों के लिए पेपर वितरित किए जाएंगे। इस तरह की व्यवस्था हर ब्लाक के तीन-तीन केदो पर रखी गई है जहां बिजली आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी मौजूद रहेगी लेकिन इसके साथ ही मैन्युअल पैकेट भी उपलब्ध रहेंगे।
सिर्फ शिवपुरी ब्लॉक के 12866 परीक्षार्थी जिसमे निजी स्कूलों के सबसे ज्यादा 5347 परीक्षार्थी
शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा का कहना है कि जिले के 328 परीक्षा केंद्रों में से 60 परीक्षा केंद्र शिवपुरी ब्लॉक में बनाए गए हैं जिसमें 11 निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पांचवी आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में जहां जिले के 79 जन शिक्षा केंद्रों से से 69 हजार 555 परीक्षार्थी 328 केंद्रों पर शामिल होंगे वही शिवपुरी ब्लॉक में 11 जन शिक्षा केंद्रों के 12866 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे जिनमें 322 सरकारी स्कूलों के 7 519 परीक्षार्थी व 141 प्राइवेट स्कूलों के 5347 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह इस बार भी शिवपुरी में निजी स्कूलों के विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी।
इनका कहना है
जिले के 79 जन शिक्षा केंद्रों पर बोर्ड पैटर्न के तहत 6 मार्च से 5 वीं-8वीं की परीक्षा शुरू होगी। इस संबंध में आज बैठक में परीक्षा की गोपनीयता व सुचिता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए गए हैं वहीं मोबाइल की अनुमति सिर्फ सीएस को होगी। इसके अलावा आरएसके के निर्देशानुसार मीडिया को केंद्र केअंदर जाने की अनुमति नहीं होगी वहीं गोपनीयता भंग करने  पर कड़ी कार्रवाई होगी। 
विवेक श्रीवास्तव, डीपीसी शिवपुरी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129