गोयल ने कहा की आप सभी का कोटि कोटि आभार। शिवपुरी पेडलर्स ग्रुप फिटनेस के साथ साथ समाज सेवा में भी शिवपुरी जिले में अपना नाम रोशन कर रहा है।आप सभी ग्रुप के प्यारे सदस्यों के प्रयासों से हमने मुक्ति धाम पर लकड़ियों के लिए कुछ राशि इक्कठा करने का छोटा सा प्रयास किया।आप सभी ने उसमे बहुत मदद की और मात्र एक दिन मैं हमने 51000 की राशि एकत्रित की।राशि के साथ साथ वन विभाग ने 15 क्विंटल लकड़ियां देकर हमारी मदद की।सभी ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ वन विभाग का भी बहुत बहुत आभार। एकत्रित राशि का चैक जल्द ही उचित हाथों में सौंपा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें