Responsive Ad Slot

Latest

latest

पांचवी-आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा, 62 हजार 116 ने दी गणित की परीक्षा, 7 हजार 562 नहीं पहुंचे

गुरुवार, 7 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के 328 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड पैटर्न पर जारी पांचवी व आठवीं कक्षा की परीक्षा के क्रम में गुरूवार को दोनों ही कक्षाओं के गणित विषय का प्रश्नपत्र आयोजित किया गया। पांचवी कक्षा में जहां नामांकित 33882 में से 31602 परीक्षा में शामिल हुए और 2326 गैर हाजिर रहे तो वहीं आठवीं में नामांकित 35750 से 30514 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 5236 गैरहाजिर रहे। इस तरह दोनों कक्षाओं में जिले भर मे कुल 4562 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 89.21 फीसदी रहा। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्ण रही।
मोहनगढ़ में बीईओ, बीआरसीसी डटे रहे
बुधवार को शिवपुरी के जिस मोहनगढ़ परीक्षा केंद्र के बाहर कुछ शिक्षक नकल की पर्ची बनाते वायरल वीडियो में दिखे थे और इस मामले में छह शिक्षकों के निलंबन व सीएस से अभद्रता करने पर अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त की गई थी। वहां गुरूवार को अधिकारी डटे नजर आए। शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा सहित क्षेत्र के सीएसी परीक्षा के दौरान पूरे समय मौजूद रहे और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यकत दिशा निर्देश दिए। 
तीन अतिरक्ति पैनल गठित
इधर शिवपुरी विकासखंड में परीक्षाओं की मानीटरिंग को और प्रभावी बनाने के लिए बीईओ मनीज निगम ने सभी जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केंद्रों की मानीटरिंग करें, साथ ही तीन अतिरिक्त पैनल भी गठित किए गए हैं, जिनमें मावि माधव चौक के प्रधानाध्यपक रोहणी अवस्थी, बड़ौदी सड़क के राजेश कम्ठान व कमलागंज के अनिल निगम के नेतृत्व में एक-एक बीएसी को दल में शामिल किया गया है। 
डीपीसी ने शहर के केंद्रों का किया निरीक्षण
गुरूवार को डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने शहर के बाल शिक्षा निकेतन, मावि पुलिस लाइन, मावि छावनी, मावि फतेहपुर सहित अशासकीय एसडीएम पब्लिक स्कूल केंद्र पर परीक्षा का जायजा लिया जबकि एपीसी व परीक्षा प्रभारी मुकेश पाठक की टीम ने कोलारस के सेसई सड़क, बेंहटा, चाणक्य अकादमी व सरस्वती प्रज्ञा बाल मंदिर केंद्रों का निरीक्षण किया। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129