Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिला अभिभाषक संघ के निर्विरोध उपाध्यक्ष घोषित हुए एडवोकेट अजय जैन, लाइब्रेरियन पद से साहव सिंह कुशवाह ने फार्म किया वापिस, बाकी के बीच होगी जंग, मतदान 6 अप्रैल को

शनिवार, 23 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव 6 अप्रैल को होना हैं। इसके पहले फार्म दाखिले और स्कुटनी के पश्चात शेष नामों में से 22, 23 मार्च को नाम वापसी के उपरांत शेष अभ्यर्थियों की अंतिम सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभान सिंह सिकरवार ने मीडिया को जारी कर दी। उन्होंने अपने साथी एडवोकेट और सहायक निर्वाचन अधिकारी क्रमश प्रवीन त्रिपाठी, श्रेय शर्मा के हवाले से बताया की आज दिनांक 23 मार्च को नामांकन फार्म वापिसी प्रक्रिया में लाइब्रेरियन पद हेतु श्री साहव सिंह कुशवाह द्वारा अपना नामांकन फार्म वापिस किया गया। उपाध्यक्ष पद पर मात्र एक नाम प्राप्त होने पर
श्री अजय कुमार जैन जी को र्निवरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया एवं कार्यकारिणी के सभी 13 पदो पर कार्यकारिणी सदस्यों को जिला अभिभाषक संघ के समस्त अधिवक्तागणों की सहमति से निर्वाचित घोषित किया गया। इस प्रकार केबल अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, लाइब्रेरियन के पदो हेतु निर्वाचन किया जाना शेष है।
निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 06.04.2024 को प्रातः 10:30 बजे से 5:30 शाम तक निर्धारित रहेगा। समस्त अधिवक्तागण अपना आधारकार्ड/अधिवक्ता पहचान पत्र / सनद की कॉपी अवश्य साथ लेकर आवे।
ये प्रत्याशी मैदान में होंगी जंग
1. अध्यक्ष पद हेतु 
श्री विजय तिवारी जी. श्री राजेश श्योरायण जाट जी, श्री जितेन्द्र सिकरवार जी, श्री गोपाल व्यास जी
2. उपाध्यक्ष पद हेतु- 
श्री अजय कुमार जैन जी निर्विरोध विजय।
3. सचिव पद हेतु
 श्री भरत ओझा जी, श्री दुर्गेश धाकड जी, श्री पंकज आहूजा जी।
4. सहसचिव पद हेतु
 श्री बहादुर सिंह रावत जी, श्री दीपक अग्रवाल जी।
5. कोषाध्यक्ष पद हेतु 
श्री रीतेश निगम जी, श्री दीपक भार्गव जी
6. लायब्रेरियन पद हेतु
  श्री नितिन माथुर जी. श्री लोकेश ओझा जी।
7. कार्यकारिणी सदस्य हेतु ये हुए घोषित
श्री उम्मेदलमल जैन जी, श्री अखिलेश महादुले जी, श्री रईसउ‌द्दीन कुरैशीजी, श्री राजीव धनावतजी, श्री रवि सोनीजी, श्री नरेन्द्र व्यासजी, श्री धर्मेन्द्र बंसल जी, श्री रीतेश जैनजी, श्री अजय सिंह धाकडजी, श्री अरशदअली जी, श्री संजय शर्मा जी, श्री दीपक शर्मा जी, श्री प्रशांत शर्माजी।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129