ग्वालियर। 02 मार्च 2024 को शाम 8 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से अयोध्या के लिए चलने वाली अयोध्या आस्था ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें की इस विशेष ट्रेन से करीब 1300 यात्री ग्वालियर से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे और वहां पर राम लला के दर्शन कर सोमवार की ट्रेन से वापस आएँगे। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन इत्यादि की सुविधा भी दी जाएगी जिसकी सहायता से वह पूरा आराम से अयोध्या पहुंच पाएंगे। यह पहल ज्योतिरादित्य सिंधिया के पहल से संभव हुआ है जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय से इस ट्रैन की शुरुआत की बात की थी। प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी यह आस्था और ग्वालियर के लोगों के प्रति उनका यह लगाव दिल छू लेता है। यह प्रोग्राम ग्वालियर स्टेशन पर संपन्न होगा जिसके लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिल्ली से वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें