शिवपुरी। जिले में दून पब्लिक स्कूल द्वारा आगामी 9 -10 मार्च को आयोजित की जा रही वूमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में महिलाओं के लिए आयोजित होने वाली यह प्रथम क्रिकेट लीग है जो लॉन टेनिस बॉल से खेली जाएगी। यह क्रिकेट लीग दून पब्लिक स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है जिसके लिए ग्राउंड को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है ।कल दिनांक 3 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे के बीच लीग को लेकर एक प्रशिक्षण शिविर भी रखा गया है यदि कोई महिला संगठन चाहे तो इस समय में प्रैक्टिस के लिए दून ग्राउंड पर आ सकते हैं ।उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए महिला क्रिकेट की सुप्रसिद्ध खिलाड़ी उपस्थित रहेंगी।उक्त क्रिकेट लीग को लेकर महिला संगठनों में भी काफी उत्साह है अभी तक सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कायस्थ महिला महासभा ,राजुल महिला संगठन, जेसीआई ,शक्तिशाली महिला संगठन, रोटरी क्लब, रेडिएंट कॉलेज जेसीआई गुना सहित कई अन्य संगठनों ने रुचि दिखाई है ।आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च है ,उम्मीद है कि तब तक कुछ और संगठन भी भाग लेने के लिए आ सकते हैं ।उक्त क्रिकेट लीग को लेकर दिनांक 5 मार्च को 12:00 बजे एक प्रेस वार्ता भी रेडियम कॉलेज ,महल रोड शिवपुरी पर रखी गई है। यदि कोई भी महिला संगठन इस लीग में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं तो लीग कोऑर्डिनेटर निरुपमा भटनागर मोबाइल नंबर 7987238072 कल्पना बुद्धराजा मोबाइल नंबर 8919133746 खेल प्रशिक्षक समी खान मोबाइल नंबर 8839345088 से संपर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें