ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
ग्वालियर। भोपाल से अभी अभी जारी सूची में ग्वालियर कलेक्टर अक्षय सिंह को अवर सचिव भोपाल बनाया गया हैं, उनकी जगह रुचिका चौहान कलेक्टर ग्वालियर होंगी। इसी तरह दीपक सिंह ग्वालियर कमिश्नर का स्थान डॉ सुदाम पंढरीनाथ खांडे लेंगे। जबकि एसएसपी राजेश चंदेल की जगह धर्मवीर यादव लेंगे। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें