शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के द्वारा माधव चौक चौराहे पर ममता सरकार के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरव राजपूत ने बताया की पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में TMC कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ममता सरकार कोई ठोस कदम नहीं ले रही जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने देशव्यापी आंदोलन किया गया था। जिसमें विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री जी को अनेकों कार्यकताओं के साथ पश्चिम बंगाल सरकार ने गिरफ्तार कर लिया जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने शिवपुरी में भी ममता बनर्जी का पुतला दहन किया व ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जिसमें विद्यार्थी परिषद के मध्यभारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरव राजपूत, विभाग छात्रा प्रमुख सीमा ओझा, पालिटेक्निक कॉलेज परिसर अध्यक्ष गौरव शर्मा, सूरज गुर्जर, देव शर्मा, कपिल गुर्जर शुभम धाकड़ अमन धाकड़ आदित्य धाकड़ राकेश गुर्जर राकेश गुर्जर राजपाल गुर्जर मयंक रजक टीना ओझा व आधा सैकड़ा से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें