शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में एक्टिव दिख रहे है । अपने तीन दिवसीय गुना प्रवास में पहले दिन उन्होंने इतिहास का सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को दिया था जब कल शाम एक साथ शिवपुरी में 2700 कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई थी उसके बाद आज दूसरे दिन उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिए जिसमें ख़ास जाटव और रघुवंशी समाज सम्मेलन में उन्होंने पुनः कई उन्होंने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया । आज रघुवंशी समाज सम्मेलन में 15 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए व जाटव समाज सम्मेलन में 7 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलायी।
जाटव समाज सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोग
1. उद्धम सिंह जाटव - सरपंच
2. राकेश सिंह जाटव
3. पावन तिवारी
4. बलराम रघुवंशी , पूर्व सरपंच
5. किशन रघुवंशी
6. चंदन रघुवंशी
7. राहुल शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें