Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: झीलों की नगरी भोपाल में होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद ने की आत्महत्या

बुधवार, 27 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल में होटल जहांनुमा पैलेस भी ख्यातिनाम रहा हैं। इसी होटल जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन नादिर रशीद (72) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना आज बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद उनकी पत्नी सोनिया रशीद की तबीयत बिगड़ गई।
नादिर रशीद ने श्यामला हिल्स इलाके की नादिर कॉलोनी में अपने घर श्यामला कोठी के बाथरूम में अपने सिर में गोली मारी। घटना के बारे में पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और नादिर रशीद के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव हमीदिया अस्पताल भेजा।
नादिर रशीद के दो बेटे हैं, जफर और फजल, एक बेटी है, जो विदेश में रहती हैं। श्यामला हिल्स टीआई आरवी. सिंह विमल ने बताया कि नादिर लंबे समय से बीपी, शुगर और प्रोस्टेड की समस्या से ग्रस्त थे। उन्हें पेशाब करने में असहनीय दर्द होता था। इसी बीमारी के कारण वह डिप्रेशन में आ चुके थे। बीते 6 महीनों से एकांत में रहना पसंद कर रहे थे। रिश्तेदारों से मेल-जोल भी कम कर दिया था। सुबह श्यामला कोठी स्थित अपने बेडरूम के अटैच बाथरूम में गए थे। वहां उन्होंने अपनी 275 बोर की रायफल से जबड़े के नीचे से गोली मारी। सबसे पहले उनके कर्मचारी शमशेर ने उन्हें देखा। इसके बाद कादिर मियां ने थाने में सूचना दी थी। नादिर स्पोर्ट्स में रुची रखते थे। वह गोल्फ खेलने के शौकीन थे। पिछले 6 महीने से उन्होंने अपने पसंदीदा खेल गोल्फ से भी दूरी बना ली थी। घटना के समय उनके दोनों बेटे शामला पैलेस स्थित दूसरी कोठी में नाश्ता कर रहे थे। गोली की आवाज सुनने के बाद वह पिता की कोठी में पहुंचे। जहां उन्होंने पिता का शव देखा। इधर
नादिर रशीद के आत्महत्या करने के बाद उनकी पत्नी सोनिया की तबीयत बिगड़ गई। श्यामला हिल्स पर ही रहने वाले फैमिली डॉ. मोइज हुसैन को बंगले पर बुलाया गया। बंगले से बाहर निकलने पर डॉ. मोइज ने कहा कि अंदर बहुत पुलिस है। क्या हुआ कुछ कह नहीं सकते। इतनी बड़ी घटना हुई है। उनकी पत्नी की तबीयत खराब होना स्वाभाविक है। उन्हें दवाइयां दी हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129