
डाक विभाग ने ग्राम सिंह निवास में डाक चौपाल कार्यक्रम किया आयोजित
शिवपुरी। डाक विभाग द्वारा शिवपुरी जिले के ग्राम सिंहनिवास में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनीत माथुर के मुख्य आतिथ्य एवं विनय श्रीवास्तव डाक अधीक्षक गुना संभाग की अध्यक्षता में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल का प्रदेश में पदस्थापना के बाद यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था । डाक चौपाल कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न ग्रामीण जनता से संवाद किया एवं डाकघर को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए गांव में सिंगल पॉइंट ऑफ कांटेक्ट के रूप में काम करने पर जोर दिया । डाक चौपाल कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता एवं ग्राम सरपंच, सचिव, जनपद उपाध्यक्ष, हेड मास्टर, हल्का पटवारी आदि उपस्थित रहे ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें