शिवपुरी। जिले में प्रथम बार आयोजित दून वूमेंस क्रिकेट प्रीमियर लीग का आज सफलतापूर्वक व शानदार तरीके से समापन हो गया। आज कुल 5 मैच आयोजित हुए। जिसमें दो लीग, दो सेमीफाइनल मैच के पश्चात फाइनल मैच आइटीबीपी महिला टीम व कायस्थ महिला महासभा के बीच खेला गया। कायस्थ महासभा की टीम कप्तान सुचेता भटनागर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। गेंदबाजों ने कप्तान के निर्णय को उचित ठहराते हुए आईटीबीपी की टीम को कुल 21 रन के न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया, इसमें अंजलि द्वारा लिए गए पांच विकेट की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कायस्थ महासभा की बल्लेबाजों ने मात्र चार ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर इस वूमेंस लीग का प्रथम सीजन अपने नाम कर लिया ।
आज की झलकियां
आज के मैचों के दौरान वरिष्ठ बीजेपी नेत्री व समाजसेविका शशि शर्मा, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ रश्मि गुप्ता, मामा का धमाका के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला मामा, क्रांति गाथा के चीफ ब्यूरो लाल शर्मा, शिवपुरी समाचार के ब्यूरो चीफ ललित मुद्गल, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता संजीव बांझल और संजीव शर्मा, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के पी यादव विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
*वाउ वोमानियां टीम की कप्तान कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष नपा शशि शर्मा को बेहतर खेल भावना के लिए फेयर प्ले अवार्ड प्रदान किया गया।
*कायस्थ महासभा की पूनम को पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए वूमेन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
*प्रीमियर लीग में सहयोग देने के लिए दून स्कूल की संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने निगोती इलेक्ट्रॉनिक्स, सन्मति प्रकाशन, वरिष्ठ भाजपा नेत्री व समाज सेविका शशि शर्मा, वरुण साउंड एंड लाइट, फिदा इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइनिंग, सुमन बेकरी, गोयल बेकरी और श्याम फ्लेक्स के संचालकों और बेहतरीन कमेंट्री से दर्शकों को बांधे रखने के लिए गिरीश मामा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया।
लीग में भाग लेने वाले सभी टीमों के खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में दून पब्लिक स्कूल के संचालक शाहिद खान ने आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में भाग लेने वाली सभी टीमों पिंक पैंथर्स, दून डायनेमिक सीआरपीएफ, आईटीबीपी, कायस्थ महासभा , वाउ वोमानिया, रेडिएंट कॉलेज, शक्तिशाली महिला संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया। लीग में खेलने वाली महिलाओं ने बताया ना भुलाने वाला पल
इस पूरे क्रिकेट लीग में महिलाओं का जोश व जज्बा काबिले तारीफ रहा ।सभी टीमों में अधिकांशता शादीशुदा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की ।उन्होंने लीग में खेले गए अनुभव को अपनी जिंदगी के सबसे बेहतर पलों के रूप में बताया और दून को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने ग्राउंड में बुलाकर क्रिकेट खेलने का अवसर प्रदान किया और जीवन के आनंद को महसूस कराया। आज के समापन मैच में उपस्थित सभी दर्शकों ने भी महिलाओं के खेल की जमकर तारीफ की।
इस लीग के सफल आयोजन में प्राचार्य अभिषेक शर्मा, लीग कोऑर्डिनेटर निरुपमा, प्रदीप खरे, बलराम सर, समी सर सहित दून के समस्त स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें