* पिछले 24 घंटे में एक हज़ार से अधिक कांग्रेस के नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता
● कांग्रेस के पुराने किसान नेता मानसिंह परसौदा भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में भाजपा में हुए शामिल
● पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रधूमन सिंह दाँगी भी पाँच सौ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में हुए शामिल
● देर रात रघुवंशी समाज के कांग्रेसी पदअधिकारी , अध्यक्ष , सरपंच , ब्लॉक अध्यक्ष , युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी सिंधिया के सामने ली भाजपा की सदस्यता
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने लोकसभा क्षेत्र गुना का दौरा कर रहे है । उनके दौरे गुना - शिवपुरी - अशोकनगर में लगातार जारी है , पिछले सप्ताह जब वो तीन दिवसीय दौरे पर थे तब तीन हज़ार से अधिक कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया था अब इस बार की यात्रा में भी जिस जिस स्थान पर अपने कार्यक्रम कर रहे है वहाँ सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करा रहे है । कल केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी - गुना में कई स्थानों में अलग अलग कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता को सम्बोधित किया और इस पूरे क्षेत्र के सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को अपने उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता दिलाई।
देर रात हुआ बड़ा खेल रघुवंशी समाज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का हाथ
कल रात्रि से लगातार बड़ी संख्या में कांग्रेस के बड़े या कहें जो पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में गुना - शिवपुरी - अशोकनगर में झंडा मज़बूत करते थे अब केंद्रीय मंत्री के पुनः गुना के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जो नेता पहले उनके साथ भाजपा में शामिल नहीं हुए थे वो वापस ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होते जा रहे है । कल रात्रि रघुवंशी समाज के सभी बड़े छोटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नेतृत्व में शामिल हुआ , हरी सिंह रघुवंशी (पूर्व ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस) , राजेश सिंह रघुवंशी ( सरपंच खासखेड़ा ) , राम बाबू सिंह लंबरदार , राजेश सिंह रघुवंशी ( सरपंच , भैंसा ) , अंकित रघुवंशी ( अध्यक्ष , युवा कांग्रेस ) , रामकृष्ण आदिवासी ( सरपंच ) , मोहन सिंह जाटव ( उपाध्यक्ष ) , रामकृष्ण रघुवंशी ( उपसरपंच ) , मालय सिंह रघुवंशी , विजय सिंह रघुवंशी ( उपसरपंच ख़ासखेड़ा ) , मनोज रघुवंशी ( पूर्व सरपंच ) , राजेश सिंह रघुवंशी ( महामंत्री , कांग्रेस ) , सुरेश दास बैरागी ( अध्यक्ष ), शिवम रघुवंशी ( उपाध्यक्ष , युवा कांग्रेस ) , परमाल सिंह रघुवंशी ( बूथ अध्यक्ष कांग्रेस , ख़ासखेड़ा ) , रोहित रघुवंशी , लाकाराम जाटव ( ब्लॉक उपाध्यक्ष , कांग्रेस) , राजकुमार सिंह जाटव ( पार्षद , नागौरी ) , असीम खाँ “ बबलू “ , दीपक शर्मा ( पूर्व मंडल अध्यक्ष ) , संजीव रघुवंशी ( सरपंच , परुखाड़ी ) , कल्याण ख़ुशवाहा ( महामंत्री , ज़िला कांग्रेस ) , रफ़ीन खाँ ( वरिष्ठ कांग्रेसी ) , सत्येंद्र सिंह यादव ( सरपंच घुड़वार ) ,अशोक सिंह रघुवंशी ( खपुरिया ) , मुशाब सिंह जाटव ( सरपंच , घुड़वार ) , विजय सिंह यादव ( घुड़वार ), मनोज सिंह रघुवंशी , संजीव शर्मा , हरवीर जाटव , राजेश सिंह रघुवंशी ( सरपंच भैंसा ) , आशीष रघुवंशी ( डूंगारवारा ) , रोहित रघुवंशी ( भैंसा ) देर रात शामिल हुए ।
कांग्रेस के बड़े किसान नेता व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भी सिंधिया की रंग में रंगे
इसके बाद आज सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाँच सौ से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में शामिल कराया । आज सुबह सबसे बड़ी चोट कांग्रेस को उन्होंने दी कांग्रेस के जड़ या कहें पुराने रणनीतिकार को भी भाजपा में शामिल कराया है । प्रधूमन सिंह दाँगी जो पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष रहे थे वो अपने पाँच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल कराया है साथ में किसान नेता मानसिंह परसौदा भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हो गए । पिछले 20 दिनों में पाँच हज़ार से अधिक कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे व पार्टी के कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में शामिल हो चुके है माना जा रहा है इस वजह से अब कोई कांग्रेस का नेता गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के ख़िलाफ़ लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है इसीलिए अब तक कोई नाम तय नहीं हो पाया है और गुना लोकसभा में एसी स्तिथि है की उनके बूथ स्तर पर भी कांग्रेस पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे है । गुना में यह स्थिति अब ज़ाहिर करती है कि इस क्षेत्र में जो भी कांग्रेस की शक्ति थी वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण थी अब कांग्रेस इस संभाग में कमजोर होती चली जाएगी । गुना की जनता में भी विशेष हर्ष है की पीएम मोदी का राष्ट्रीय नेतृत्व व ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा लोकसभा प्रत्याशी की जोड़ी गुना के विकास को कई गुना बढ़ा देगी ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें