Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: द ग्रेट सिंधिया ने संयुक्त मोर्चा, मातृशक्ति कार्यक्रम, सोशल व आईटी टीम प्रबुद्ध जन कार्यक्रम को किया संबोधित

शुक्रवार, 22 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
आपका सपना मेरा संकल्प: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवपुरी। आपका सपना मेरा संकल्प है आप केवल मेरे कार्यकर्ता नहीं आप मेरे सेनापति हो, मेरे परिवार के सदस्यगण हो और जीवन की आखिरी सांस तक आपका विकास, आपकी प्रगति, आपकी रखवाली ज्योतिरादित्य सिंधिया का जिम्मा है। यह बात केन्द्रीय मंत्री व गुना शिवपुरी लोकसभा प्रत्याशी
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को नक्षत्र गार्डन में संयुक्त मोर्चा मातृशक्ति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
सिंधिया ने कहा कि अमृतकाल के शताब्दी काल के सफर पर भारत चल पड़ा है और अगर भारत चल पड़ा है तो मेरा शिवपुरी, गुना, अशोक भी चल पड़ा है।
उन्होंने मोर्चों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये केवल मोर्चे नहीं है बल्कि एक किला है और इस किले के ये सभी सेनापति हैं ये वो सेनापति हैं जिन्होंने वर्षों से भारत माता की रक्षा की है। ये राजनैतिक चुनाव नहीं है, ये मां भारती के लिए संग्राम है। हमें अवसरवादी और भ्रष्टवादी लोगों का पूर्णत: समापन करना है और एक-एक मतदाता को विश्वास में लेना है और सभी मतदाताओं के घर जाकर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना है।
सिंधिया ने कहा कि आज हम संग्राम की बिगुल बजा रहे हैं, यह संग्राम बिगुल किसी राजनैतिक लक्ष्य किसी कुर्सी को हासिल करने के लिए नहीं है। यह संग्राम लड़ी जा रही है क्योंकि सालों बाद दशकों बाद इस देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने मां भारती को विश्व पटल पर उजागर करने का काम किया है। यह लड़ाई भारतीय जनता पार्टी की नहीं है, यह लड़ाई मां भारती को विश्व पटल पर उजागर करने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के तिरंगे को हमने देश के अंदर नहीं गाढ़ा भारत के तिरंगे को हमने विश्व पटल पर नहीं गाढा भारत के तिरंगे को हमने चांद पर गाढ़ दिया है। 
सिंधिया ने कहा कि शुरूआत हो चुकी है भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में उभारना है केवल आर्थिक शक्ति के रूप में नहीं बल्कि आध्यात्मिक शक्ति के रूप में उभारना है आप सब मोदी जी के हाथ मजबूत कीजिए मैं विश्वास दिलाना हूं विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। 
सिंधिया ने बताया कि शिवपुरी में अनेक विकास कार्य हुए हैं चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे पानी की या फिर एयरपोर्ट की। ग्वालियर में मप्र का सबसे बड़ा एयरपोर्ट वो भी रिकॉर्ड टाइम में बना हैँ इसी तरह शिवपुरी और गुना के लोगों को बहुत जल्द हवाई सुविधा मिलेगी इसके लिए एयरपोर्ट बनाने गुना-शिवपुरी के लिए 90 करोड़ रूपए मंजूर करवा दिए है।  सिंधिया ने कहा कि आप सभी अपने बूथों को मजबूत करने की बात के साथ  प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर मतदान करवाए जाने का संकल्प भी मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दिलवाया। इस अवसर पर मंच पर जिला अध्यक्ष राजू बाथम, विधायक देवेंद्र जैन, लोकसभा सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता हरिहर शर्मा, राघवेंद्र गुर्जर, गंगाराम बघेल, लोकसभा प्रभारी दुर्गा लाल विजय, विधायक महेंद्र यादव, महामंत्री सोनू बिरथरे, पृथ्वीराज जादौन, उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक उपाध्यक्ष मंजुला जैन सहित सातों मोर्चो के जिला अध्यक्ष भाजपा पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने मातृशक्ति कार्यक्रम व प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया।
समाज को स्वावलंबी बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान 
मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और जब मातृत्व शक्तियों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया तो यह विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी और इनकी बदौलत ही पार्टी हर चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है और देश की आजादी के बाद भी भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने और स्वयं में स्वावलंबन बनकर समाज को भी स्वावलंबी बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 
मैं जनता का आदमी हूं, नेता नहीं, 
मुझे आपके दिल में स्थान चाहिए : सिंधिया
शिवपुरी-गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आईटी व सोशल मीडिया की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जनता का आदमी हूं, नेता नहीं हूं। मुझे आपके दिल में स्थान चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति न अकेले सफल होता है, न अकेले नेता बनता है,न अकेले सफलता की राह पर चल सकता है जब तक उसके साथ टीम भावना के आधार पर उसका संपूर्ण परिवार साथ न दें। टीम भावना के आधार पर आप करोगे तो आईटी सोशल मीडिया छोड़ दो, कुछ भी चीज अपने जीवन में जो लक्ष्य तय किया तो उसमें आप सफलता पाओगे। तो सभी को अपनी-अपनी भूमिका निभानी होगी जब टीम इंडिया जीतेगा तभी टीम मोदी जीतेगी तभी बीजेपी फॉर इंडिया जीतेगा।
सिंधिया ने कहा कि मेरे दिल के अंदर जो ज्वालामुखी की तड़प है ऐसी ही तड़प आपके अंदर होनी चाहिए। चुनाव के सिर्फ 50 दिन बचे है इन 50 दिनों तक आपको नींद नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण गुना-शिवपुरी-अशोकनगर मेरा परिवार है इसलिए चाहे आपका विकास हो, आपकी प्रगति हो चाहे गुना-शिवपुरी-अशोकनगर का झंडा हो देश व विश्व में ऊचा रखना ये मेरा दायित्व नहीं ये मेरा धर्म होता है। आज का युद्ध तलवारों से लड़ा जाने वाला युद्ध नहीं है आज का युद्ध मोबाइल व सोशल साइड से लड़ा जाना वाला युद्ध हो गया है। इसमें हमको अपनी जबावदारी के साथ काम करना है केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को इसी के माध्यम से जन-जन तक  पहुंचाना है और विरोधियों को मुंहतोड़ जबाव भी देना है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129