पार्टी के छोटे, बड़े सभी नेताओं ने नृत्य कर जताई खुशी
नगर के माधव चौक चौराहे पर आज द ग्रेट सिंधिया को टिकिट दिए जाने की खुशी में मिस्ठान वितरण किया गया। आतिशबाजी की गई साथ ही जब ढोल बजे तो जिले के पूर्व विधायक से लेकर हर छोटे, बड़े नेताओं ने खुशी में जमकर नृत्य किया। देखिए किस उत्साह और उमंग के साथ नेताओं ने माधव चौक पर नृत्य किया।
आवाम बोली, देश में रिकॉर्ड जीत का बनाना है इतिहास
आवाम बोली, देश में रिकॉर्ड जीत का बनाना है इतिहास
शिवपुरी के व्यवसाई, महिला, युवाओं से जब धमाका टीम ने बात की तो उनका कहना था की बीते चुनाव में उन्होंने हीरे को खो दिया था। लेकिन वो हीरा मोदी जी ने हमको वापस दिया हैं, इस बार हम द ग्रेट सिंधिया को ऐतिहासिक विजय प्रदान करना चाहते हैं वो भी एसी जीत जो देश में किसी भी लोकसभा प्रत्याशी की सबसे ज्यादा वोटों की जीत हो। जिससे हमारे काबिल, होनहार नेता को राष्ट्रीय स्तर पर भारी भरकम विभाग दिलाकर विकास की नई इबारत लिख सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें