गुना। व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष एवं कैट के संभागीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल को दो कैलेण्डर वर्ष हेतु स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।
ज्ञात रहे कि दिनांक 30 अगस्त 2023 को एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग रेलवे बोर्ड दिल्ली श्री नीरज शर्मा द्वारा सभी रेलवे स्टेशन पर उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक आदेश पत्र स्टेशन सलाहकार समितियों के पुनर्गठन हेतु जारी किया गया था ।
उपरोक्त आदेश के परिपालन में गुना स्टेशन प्रबंधक श्री उमेश शुक्ला द्वारा विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों का प्रतिनिधित्व कर रहे राजेश अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव भोपाल रेल मंडल को भेजा गया था ।
उपरोक्त प्रस्ताव पर वाणिज्यिक प्रबंधक रेल मंडल भोपाल श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा राजेश अग्रवाल को स्टेशन सलाहकार समिति SCC का सदस्य मनोनीत किया गया ।
उक्त नियुक्ति की घोषणा से राजेश अग्रवाल को सभी प्रियजनों द्वारा शुभकामनाएँ दी गईं एवं समस्त व्यापारी वर्ग में हर्ष व्याप्त है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें