● महिलाओं से उज्जवला - लाड़ली योजना से हुए फ़ायदे पर की चर्चा
● पीएम की योजनाओं से जीवन में आए परिवर्तन की ख़ुशी की सबने व्यक्त
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में प्रचार कर रहे हैं , लगातार अपने क्षेत्र में कई कई दिनों के यात्रा व कई कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं ।
केंद्रीय मंत्री ने आज शिवपुरी में प्रधानमंत्री की योजनाओं के लाभार्थीयों के घर घर जाकर उनसे मुलाक़ात की व उनसे व उनके परिवारों से रोज़मर्रा की कामों की चर्चा की ।आज केंद्रीय मंत्री ने अपने अभियान में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद श्रीमती रामो कुशवाहजो उज्जवला योजना व राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी है उनके घर पर जाकर उसने मुलाक़ात की , इसके बाद कमलागंज के लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी श्रीमती आशा राठौड़ व किसान सम्मान निधि के फ़ायदे प्राप्त कर रहे किसान श्री रामचंद्र प्रजापति से भी मुलाक़ात की , इसके बाद केंद्रीय मंत्री बडोदी गाँव में पीएम आयुष्मान योजना के लाभार्थी श्री कैलाश नारायण शर्मा , श्री उमेद यादव , श्री हरनेम रावत से भी मुलाक़ात की , इसी गांव में लाड़ली बहना योजना के लाभार्थी श्रीमती हक्की बाई से भी मुलाक़ात की । केंद्रीय मंत्री सभी लाभार्थीयों से बड़े आत्मीयता से बात कर रहे है व सभी से उनके परिवार व जीवन की चर्चा कर रहे है । केंद्रीयमंत्री का यह तरीक़ा क्षेत्र की जनता को पसंद आ रहा है ।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी कटमई की मेरी बहन श्रीमती रामो कुशवाहा जी से मुलाक़ात एक भावुक पल रहा। धुआंमुक्त रसोई के लिए वे प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का धन्यवाद करते नहीं थकती।
इन योजनाओं से उनके जीवन में आया बदलाव केवल उनकी ही नहीं बल्कि देश के करोड़ों माताओं-बहनों के सम्मान और आत्मनिर्भर होने की कहानी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें