आर्य समाज मंदिर पर होगा होलिका दहन
अमन अंकित सक्सेना ने बताया की आर्य समाज मंदिर पर होली का दहन आयोजन 10:30 बजे से शुरू होगा।
हलवाई खाने में सुबह से बट रही पूड़ी, सब्जी, रात को होगा होलिका दहन
शहर के व्यवसायिक इलाके हलवाई खाने में पारंपरिक होली का आयोजन कई
सालों से होता आ रहा हैं। हनुमान मंदिर वाले दीपक गोयल, सीमेंट व्यवसाई पंकज गर्ग ने बताया की आज सुबह से हलवाई खाने में पूड़ी, सब्जी और बेड़ई का वितरण लोगों के बीच किया जा रहा हैं।
अब रात में होलिका दहन किया जायेगा। पंकज ने कहा की श्री हलवाई खाना होली समिति द्वारा प्रगति बाजार पर आज रात्रि 11:25 पर होलिका दहन का मुहूर्त रखा
गया है। आप सभी सह परिवार सादर आमंत्रित हैं। होलिका पर्व के इस अवसर पर आज रात्रि 8:00 बजे से सब्जीपूड़ी बैडई का सभी लोग भंडारा प्रसाद ग्रहण करने सादर आमंत्रित है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें