ये घटना मंगलवार रात ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। जब मुरैना ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों ने ग्वालियर के स्पा सेंटर की कर्मचारियों से छेड़खानी की। उन्होंने सेक्सुअल डिमांड की और युवतियों को साथ ले जाने पर अड़ गए। इनकार करने पर स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों की कार के रजिस्ट्रेशन नंबर और CCTV रूट से जांच की। तब पता चला कि तीनों मुरैना ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक हैं।
ग्वालियर के एडिशनल SP शियाज केएम ने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार रात मुरैना से गिरफ्तार किया है। वे मुरैना से ग्वालियर के स्पा सेंटर में क्यों पहुंचे और क्या वे नशे की हालत में थे, ये जांच की जा रही है। मुरैना के यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने कहा, 'तीनों आरक्षकों के खिलाफ अभद्रता करने की शिकायत सामने आई है। तीनों सादा कपड़ों में थे। केवल खाकी पेंट पहने हुए थे। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया जा चुका है।' पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर के गोविंदपुरी स्थित स्पा सेंटर में आरक्षक आशुतोष सिकरवार, रामकुमार गुर्जर और नरेंद्र ने सर्विस ली। बाद में महिला स्टाफ से छेड़खानी शुरू कर दी। मारपीट कर कार से भाग निकले।
बुधवार सुबह घटना की जानकारी SP धर्मवीर सिंह को मिली तो उन्होंने अज्ञात कार चालकों पर FIR के निर्देश दिए। FIR होने के बाद पुलिस ने कार के नंबर और CCTV फुटेज के आधार पर पड़ताल की तो कार मुरैना के रूट पर जाते हुए दिखी। कार मुरैना ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक की निकली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें