Responsive Ad Slot

Latest

latest

भारतीय मजदूर संघ बिजली कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई अशोक श्रीधर बने अध्यक्ष

सोमवार, 11 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। भारतीय मजदूर संघ बिजली कर्मचारी महासंघ जिला शिवपुरी की बैठक संपन्न हुईं। 
बिजली कर्मचारी महासंघ की नवीन कार्यकारिणी निर्वाचित अशोक श्रीधर बने जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव श्री दिनेश प्रताप झसया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध बिजली कर्मचारी महासंघ जिला शिवपुरी की कार्यकारिणी की बैठक भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष  श्री शत्रुघ्न सिंह  तोमर  एवं बिजली कर्मचारी महासंघ मध्य क्षेत्र के महामंत्री श्री संदीप त्रिपाठी जी एवं मध्य क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री रमेश नागर  द्वारा  भगवान विश्वकर्मा जी एवं दंत्तोपंथ ठे़गड़ी जी को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर  महासंघ की शिवपुरी इकाई द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार एवं शॉल  श्री फल भेंट   कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मंच संचालन प्रदेश सचिव श्री दिनेश जी द्वारा किया गया की गई  जिसमे जिला शिवपुरी की महासंघ कार्यकारिणी में  जिला अध्यक्ष का दायित्व श्री अशोक श्रीधर  जिला सचिव श्री सौरभ शर्मा  जिला सह सचिव श्री मुकेश कबीर कोषाध्यक्ष श्री अनिकेत गौड़ को सर्व सहमति से दिया गया  बिजली विभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी व संविदा कर्मचारी एवं नियमित कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों एवं मांग पर चर्चा की गई जिसमें जिले में भारतीय मजदूर संघ के संगठन को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया की  विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनकी मांग को शासन तक पहुंचाकर पर पूर्ण करने के लिए अपनासंपूर्ण प्रयास करेंगे और शासन से मांग करेंगे कि विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारी को सम्मानजनक वेतन और जॉब सिक्योरिटी की सुरक्षा प्रदान की जाए एवं आउटसोर्स कर्मचारी के लिए एक स्थाई नीति बनाकर उनको जॉब सिक्योरिटी प्रदान किया जाए और संविदा कर्मचारियों के लिए विभाग में बिना शर्त नियमित किया जाए जिससे कर्मचारी अपना सामाजिक जीवन बिना भय एवं बिना मानसिक दबाव के जी सके।
साथी नियमित कर्मचारियों के लिए इंटर कंपनी ट्रांसफर पॉलिसी एवं पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाए जिससे कर्मचारी विभाग की सेवा के साथ-साथ अपने सामाजिक जीवन एवं मानवीय जीवन को भी सहजता बी से जी सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे श्री सोनू शर्मा जी श्री कुशल चौधरी जी श्री दीपक वर्मा  श्री बृजेश झा रामकुमार तिवारी जी श्री दीपक त्रिपाठी श्री विजय कोहली श्री यशपाल सोमदेव लोधी राज श्रीवास्तव आमिर आदि रहे श्री सोनू शर्मा जी श्री कुशल चौधरी जी श्री दीपक वर्मा  श्री बृजेश झा रामकुमार तिवारी जी श्री दीपक त्रिपाठी श्री विजय कोहली श्री यशपाल सोमदेव लोधी राज श्रीवास्तव आमिर आ

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129