गीतों की महफिल सजी
डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, डीपीसी विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, अंकित सक्सेना ने सुरों की सरिता से लोगों का मन मोह लिया। रिमझीम गिरे सावन की शानदार प्रस्तुति एसडीएम अनूप ने दी। रंग बरसे, रंगीला सारारारा, कौन दिशा में जैसे अनेक गाने गाए जिससे मेहफिल में शमां बंधा रहा। पत्रकार विपिन शुक्ला ने भी पैरोडी प्रस्तुत कर तालियां बटोरी जबकि नगर के प्रमुख व्यवसाई विष्णु गोयल कब्बू भाई ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
एसपी अमन सिंह भी कुछ देर हुए शामिल
एसपी अमन सिंह भी होली मिलन में कुछ देर शामिल हुए। कलेक्टर कोठी पर मोजूद अन्य लोगों ने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं।
जिले भर में खेली गई शांति के साथ होली
जिले में होली शांति और सद्भाव के साथ मनाई गई। बच्चों की टोली गली मोहल्ले में सुबह से निकली जो दोपहर तक होली खेलती दिखाई दी। नगर के प्रमुख बाजार तापमान की अधिकता से आज सुने दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें