Responsive Ad Slot

Latest

latest

सामान्य बीमारियों और मानसिक बीमारी जागरूकता के लिए घरेलू उपचार की दी जानकारी

मंगलवार, 12 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रायल्स द्वारा RAYS विमेंस डे सेलिब्रेशन के अन्तर्गत Day 2: Home Remedies for Common Ailments and Mental Illness Awareness प्रातः 7:30 बजे डांस एवं ध्यान कराया। हमारी ज़ुंबा इंस्ट्रक्टर जेसी ग्राशा गुप्ता द्वारा डांस और ध्यान योगा इंस्ट्रक्टर भुवन झा द्वारा शिवयोग केंद्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, शिवपुरी, म॰ प्रा॰ पर कराया जिसमे करीबन 25 पुलिस कर्मचारियों ने सहभागिता ली और योग केंद्र के संचालक श्री विजय सेन जी ने हम सबको घरेलू नुस्ख़े बताये जो हमे हमारी रसोयी में उपलब्ध हैं, साथ ही साथ विजय जी ने सबको मानसिक तनाव से कैसे बचें और अगर होता है तो योग और ध्यान कर उससे निकल सकते है।इस कार्यक्रम नये अध्याय की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष जेसी एड॰अंकुर चतुर्वेदी, अध्याय की मैंटर जेसी अनु मित्तल, अध्याय कि पैट्रन जेसी किरण उप्पल, जेसी ग्राशा गुप्ता जेसी शुभासिनी आचार्य एवं अन्य सदस्यों ने शामिल हो कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129